ब्रिक्स समिट की एक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में शामिल होने के लिए पिछले हफ्ते चीन में थे. पीएम मोदी दुनिया के कई बड़े नेताओं के साथ ढेरों बैठकों में शामिल हुए और इस दौरान उनकी एक ऐसी फोटो मीडिया के कैमरे में कैद हो गई जिसमें वो खयालों में खोए हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि यह तो साफ-साफ नहीं कहा जा सकता कि प्रधानमंत्री खयालों में गुम थे या बैठक में हुई बातचीत के बारे में ही सोच रहे थे, लेकिन इंटरनेट ट्रोल ने अपनी राय जरूर बना ली है.
पढ़ें: दर्शन करने पहुंचा अंबानी परिवार, फोटो हुई वायरल
बहरहाल, हमें ये तो नहीं मालूम कि दूर देश में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किन खयालों में खोए हुए थे लेकिन इंटरनेट ट्रोल्स ने अपना-अपना अंदाजा लगाकर कंफ्यूजन दूर करने की कोशिश की है. आइए नजर डालते हैं उन चुनिंदा ट्रोल्स पर जिन्होंने हमारा ध्यान खींचा है:
1.
पढ़ें: दर्शन करने पहुंचा अंबानी परिवार, फोटो हुई वायरल
बहरहाल, हमें ये तो नहीं मालूम कि दूर देश में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किन खयालों में खोए हुए थे लेकिन इंटरनेट ट्रोल्स ने अपना-अपना अंदाजा लगाकर कंफ्यूजन दूर करने की कोशिश की है. आइए नजर डालते हैं उन चुनिंदा ट्रोल्स पर जिन्होंने हमारा ध्यान खींचा है:
1.
2.When she says, "WE NEED TO TALK!" pic.twitter.com/TNd2bahwx7
— Rewa Singh (@BrushUrTeeth_03) September 11, 2017
3.5 saal me world tour karna tha,
— 007 (@James_Beyond) September 11, 2017
2 saal bache hai aur 146 countries baaki hai pic.twitter.com/tnSxwJLzoh
4.When you note bandi but the bandi doesn't note you back. pic.twitter.com/K0odR5HXJp
— Light-Say-Burr (@gotzerochill) September 11, 2017
5.When you note bandi but the bandi doesn't note you back. pic.twitter.com/K0odR5HXJp
— Light-Say-Burr (@gotzerochill) September 11, 2017
When you're in class but have many aadhaar things in mind. pic.twitter.com/fjG1nLdmS8
— Pranav (@pranavsapra) September 12, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं