विज्ञापन

त्रिशूल अभ्यासः भविष्य की जंग के लिए पहले से ज़्यादा मुस्तैद सेनाएं

नौसेना की पश्चिमी कमान की अगुवाई में थल सेना के दक्षिणी कमान और वायुसेना की दक्षिण पश्चिम कमान ने साथ मिलकर इस सैन्य अभ्यास को अंजाम दिया.

त्रिशूल अभ्यासः भविष्य की जंग के लिए पहले से ज़्यादा मुस्तैद सेनाएं

गुजरात के पोरबंदर के माधवपुर तट पर आयोजित एम्फीबियस ऑपरेशन के साथ ही पिछले करीब दो हफ्ते से जारी त्रिशूल युद्धाभ्यास का समापन हो गया. सेना के तीनों अंगों का यह अभ्यास ऑपरेशन सिन्दूर से मिले सबक और पश्चिमी सीमाओं पर उभरती चुनौतियों के बीच आयोजित हुआ. तीनों सेनाओं के इस युद्धाभ्यास के बाद सेना का कहना है कि त्रिशूल के बाद तीनों सेनाओं की संयुक्त युद्ध क्षमता नये स्तर पर आ गई है. 30 अक्टूबर से शुरू हुआ यह युद्धाभ्यास 13 नवंबर तक चला. इस दौरान सेनाओं ने कोशिश की कि आपस में मिलकर लड़ने की क्षमता कैसे और बेहतर की जाए. तीनों सेनाओं की गर्जना से सीधा संदेश सीमा पार भी गया.

Latest and Breaking News on NDTV

नौसेना की पश्चिमी कमान की अगुवाई में थल सेना के दक्षिणी कमान और वायुसेना की दक्षिण पश्चिम कमान ने साथ मिलकर इस सैन्य अभ्यास को अंजाम दिया. यह अभ्यास गुजरात के सरक्रीक, राजस्थान के मरुस्थलीय इलाके और उत्तर अरब सागर तक फैला हुआ था. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार तीनों सेनाओं ने एक साथ इतने बड़े पैमाने पर अपनी सैन्य तैयारी को परखा. पुरानी कमियां दूर कर अपनी रणनीति को और ज्यादा निखारा.

इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य तीनों सेनाओं के बीच सहयोग, समन्वय और एकीकृत युद्ध-तैयारी को और मजबूत करना था . यह अभ्यास की सफलता का ही नतीजा रहा कि सेना की दक्षिणी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने कहा कि भारतीय सेना भविष्य के किसी भी युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है.

Latest and Breaking News on NDTV

इस अभ्यास में सेना 30,000 से अधिक सैनिक शामिल थे. साथ ही टी-90 टैंक से लेकर  इन्फैंट्री कॉम्बैट के तमाम हथियारों ने भी अपना कौशल दिखाया. वहीं नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत की अगुवाई में 25 से ज्यादा युद्धपोत और पनडुब्बियां, और वायुसेना के रफाल और सुखोई  जैसे लड़ाकू विमान शामिल हुए. इसके अलावा स्वदेशी ड्रोन्स और कई सारी निगरानी प्रणालियों के साथ अभ्यास किया गया.

सीधे तौर पर कहें तो तीनों सेनाओं ने आपसी सामंजस्य को बेहतर कर मल्टी डोमेन ऑपरेशन को अंजाम देने की लाइव प्रैक्टिस की. इस युद्धाभ्यास में जमीन, समुद्र, आकाश, साइबर और इलेक्ट्रॉनिक युद्धक्षेत्रों को एकीकृत करते हुए  रियल सिचुएशन तैयार की गई, ताकि सेनाएं वास्तविक युद्ध जैसी चुनौतियों से बेहतर तरीके से निपट सकें.

Latest and Breaking News on NDTV

अभ्यास के दौरान सेना के तीनों अंगों ने मिलकर  दुश्मन के काल्पानिक ठिकाने तबाह कर उन पर जीत का परचम लहराया. स्वदेशी ब्रह्मोस और आकाश मिसाइल सिस्टम ने सटीक मारक क्षमता दिखाकर शानदार प्रदर्शन किया. साफ है अब सेना की तैयारी केवल पारंपरिक युद्ध के लिये ही नहीं, बल्कि वह हाएब्रिड और नेटवर्क-सेंट्रिक जंग के लिए भी पूरी तरह तैयार है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com