3 hours ago
नई दिल्ली :
पूर्वोत्तर दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है. गोलीबारी की घटना के बाद आसपास के इलाके में रहने वाले लोग सहम गए. डीसीपी नॉर्थ ईस्ट अभिषेक मिश्रा ने बताया कि गोलीबारी की घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि आपसी झड़प में फायरिंग हुई है. घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस के पास घटना में शामिल लोगों के बारे में कुछ सुराग मिले हैं.