विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2021

ओडिशा में बिजली का करंट लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में हुई घटना, तीनों को बचाने का प्रयास करने वाला एक पड़ोसी करंट से गंभीर रूप से झुलस गया

ओडिशा में बिजली का करंट लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
पारादीप:

ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में बुधवार को एक घर में बिजली का करंट लगने से छह साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. तिरटोल थाना क्षेत्र के बनिटो गांव में हुई इस घटना में तीनों को बचाने का प्रयास करने वाला एक पड़ोसी करंट से गंभीर रूप से झुलस गया. 

मृतकों की पहचान पिंटू स्वैन (31), उनकी पत्नी कामिनी (28) और उनकी बेटी पपली (6) के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि करंट से झुलसे व्यक्ति का कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: