मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना इलाके में बुधवार रात फिर सांप्रदायिक हिंसा हुई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
एक माह पहले ही इस जिले में सांप्रदायिक हिंसा में करीब 60 लोग मारे गए थे।
जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज ने बताया कि मोहम्मदपुरसिंह गांव में दो समुदाय के सदस्यों के बीच संघर्ष में तीन लोगों को कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डाला गया। तीनों लोग एक ही समुदाय के बताए जा रहे हैं।
मुजफ्फरनगर जिले के जिन भागों में बीते माह सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, उनमें मोहम्मदपुरसिंह गांव भी था।
डीएम ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
सूत्रों ने दावा किया कि मारे गए लोग वह हैं जो हिंसा के बाद से राहत शिविरों में रह रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं