विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2015

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों के काफिले पर आतंकी हमला, छह घायल

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों के काफिले पर आतंकी हमला, छह घायल
अनंतनाग: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज अज्ञात आतंवादियों द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए हमले में कम से कम छह जवान घायल हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने यहां से 50 किलोमीटर दूर बीजबेहरा के समथान में ग्रीन टनल के नजदीक श्रीनगर से जम्मू जा रहे एक काफिले में शामिल सीआरपीएफ की एक बस पर हमला किया। उन्होंने बताया कि हमले में सीआरपीएफ के छह जवान घायल हो गये।

अधिकारी ने बताया कि घायलों को अनंतनाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकी हमला, अनंतनाग, जम्मू कश्मीर, सुरक्षा बल और सेना, Terror Attack, Anantnag, Jammu Kashmir, Security Forces