राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पत्रकार अर्णब गोस्वामी और स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा बीच हवाई जहाज में हुए विवाद पर ट्वीट किया है. तेजस्वी ने लिखा है" प्रिय पत्रकार, राजनेताओं को गाली देना आसान है लेकिन उनकी तरह जीवन जीना मुश्किल है. हमारे लिए कहीं भी कोई निजता नहीं है. हमलोग कृतघ्न पेशे में हैं, लेकिन आप तो अपने पैसे देने वालों के जूते चाटते हैं. कौन बिगड़ैल बच्चा है देश का वो अपने भीतर देखें.'
गौरतलब है कि इससे पहले इंडिगो, एअर इंडिया और स्पाइसजेट ने पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान करने को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर अपनी विमानन कंपनियों के जरिए यात्रा करने पर रोक लगा दी है. कामरा ने मुंबई से लखनऊ की अपनी एक उड़ान के दौरान पत्रकार को कथिततौर पर परेशान किया था. इंडिगो ने जहां कामरा पर छह माह की रोक लगाई है वहीं एयर इंडिया ने आगे की नोटिस तक उसकी उड़ान पर रोक लगाई है.
कॉमेडियन कुणाल कामरा को 3 एयरलाइन्स ने किया बैन, पत्रकार को सवाल पूछकर कर दिया था परेशान
एअर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि कामरा सरकारी एयरलाइन से उड़ान नहीं भर पाएंगे, हालांकि उन्होंने पाबंदी की अवधि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. कामरा ने मुंबई से लखनऊ के लिए इंडिगो की एक उड़ान में मंगलवार को रिपब्लिक टीवी के संपादक को परेशान किया था. एयरलाइन ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मुंबई से लखनऊ के लिए उड़ान 6 ई 5317 में हुई ताजा घटना के आलोक में हम यह सूचित करना चाहते हैं हम श्रीमान कुणाल कामरा के इंडिगो से सफर करने पर छह महीने के लिए रोक लगाते हैं क्योंकि विमान में उनका बर्ताव अस्वीकार्य था.''
VIDEO: निर्भया केस: जेल में प्रताड़ना दया के लिए कोई आधार नहीं है: सुप्रीम कोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं