विज्ञापन

SWAT कमांडो से लेकर बुलेटप्रूफ गाड़ी तक... आतंकी तहव्वुर को ले जाने के लिए सुरक्षा के कैसे हैं इंतजाम, जान लें

सूत्रों के अनुसार आतंकी तहव्वुर राणा को दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे NIA मुख्यालय लेकर जाया जाएगा. इस दौरान कई स्तरीय सुरक्षा की व्यस्था की गई है.

तहव्वुर राणा से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां करेगी पूछताछ

नई दिल्ली:

मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर राणा अब से कुछ घंटे बाद भारत की धरती पर होगा. दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद से ही वो तमाम कानूनी प्रक्रियाएं शुरू की जाएंगी जिसके तहत 26/11 हमले में मारे गए लोगों और उनके परिजनों को इंसाफ दिलाया जा सके. तहव्वुर राणा को लेकर दिल्ली समेत मुंबई में भी सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद तहव्वुर राणा के साथ क्या कुछ होगा और सुरक्षा एजेंसियां उसे वहां से सीधे कहां लेकर जाएंगी. 

पहले NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा राणा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकी तहव्वुर राणा को दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे NIA मुख्यालय लेकर जाया जाएगा. इस दौरान कई स्तरीय सुरक्षा की व्यस्था की गई है. कहा जा रहा है कि NIA मुख्यालय में तहव्वुर से कई बड़े अधिकारी शुरुआती पूछताछ कर सकते हैं. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां से उसे रिमांड पर लिया जा सकता है. 

कई स्तर की होगी सुरक्षा व्यवस्था

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहव्वुर राणा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट को भी छावनी में तबदील कर दिया गया है. चाहे बात एयरपोर्ट के अंदर की हो या फिर बाहर की SWAT कमांडो के साथ-साथ विशेष सुरक्षों बलों की तैनाती की गई है. तहव्वुर जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेगा उसके तुरंत बाद ही SWAT के कमांडो उसे अपने घरे में ले लेंगे. इस दौरान उसके आसपास कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. इसके बाद उसे सुरक्षा घेरे में रखते हुए गाड़ी में बिठाया जाएगा. 

बुलेटफ्रूफ गाड़ी में ले जाया जाएगा तहव्वूर राणा 

सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियां तहव्वुर राणा की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हैं. यही वजह है कि SWAT कमांडो उसे जैसे ही एयरपोर्ट परिसर के बाहर लेकर आएंगे तो उसे पहले एक बुलेटप्रूफ गाड़ी में बिठाया जाएगा. उसे इसी गाड़ी से लेकर आने की तैयारी है. इस गाड़ी को तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा. तहव्वुर की हर हरकत पर सुरक्षा एजेंसियों और कमांडो की नजर होगी. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: