विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2016

बिहार के गया में संदिग्ध नक्सलियों ने थाना प्रभारी की गोली मारकर हत्या की

बिहार के गया में संदिग्ध नक्सलियों ने थाना प्रभारी की गोली मारकर हत्या की
ट्रेनिंग लेते नक्सली (फाइल फोटो)
गया: नक्सल प्रभावित गया जिले में सोमवार को संदिग्ध नक्सलियों ने एक पुलिस थाना प्रभारी की गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सौरभ कुमार ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध नक्सलियों ने कोठी पुलिस चौकी के प्रभारी कय्यूम अंसारी को चार गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

डीआईजी ने कहा कि हमलावरों ने अंसारी पर आज सुबह उस समय हमला किया जब वह टहलने गए हुए थे. कोठी पुलिस चौकी गया शहर से लगभग 125 किलोमीटर दूर है. यह झारखंड के पलामू जिले की सीमा पर स्थित है.

डीआईजी ने कहा कि पुलिस अधिकारी और अर्धसैन्य बल घटनास्थल पर मौजूद हैं तथा स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, गया, नक्सली हमला, थाना प्रभारी की हत्या, कय्यूम अंसारी, चौकी प्रभारी की हत्या, Bihar, Gaya, Naxal Attack, Police Check Post Officer Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com