पड़ोसी देशों को प्राथमिकता प्रदान करने की नई सरकार की नीति के तहत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अगले महीने नेपाल जाएंगी।
विदेशमंत्री बनने के बाद सुषमा हाल ही में बांग्लादेश के दौरे से लौटीं हैं। इससे पहले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भूटान गईं थी।
अधिकारियों ने कहा कि सुषमा की यात्रा से नई सरकार की प्रतिबद्धता की स्पष्ट झलक मिलती है कि भारत की आर्थिक वृद्धि एवं विकास के लिए पड़ोसी देशों के साथ स्थायी और शांतिपूर्ण संबंध काफी महत्वपूर्ण हैं।
भारत के संबंध नेपाल के साथ हमेशा सहज नहीं रहे हैं और कई बार वह (नेपाल) बड़े भाई जैसे व्यवहार पर आपत्ति जता चुका है और द्विपक्षीय संबंधों के आयामों से निपटने के लिए 1950 की शांति और मित्रता संधि की समीक्षा करने की बात भी करता रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं