विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2018

श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे तीन दिनों के दौरे पर आज भारत आएंगे

भारत की खुफिया एजेंसी रॉ द्वारा श्रीलंका के राष्ट्रपति की हत्या करवाने की साजिश रचने का आरोप कोलंबो ने खारिज किया

श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे तीन दिनों के दौरे पर आज भारत आएंगे
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे. उनका दौरा मीडिया में आई इन विवादास्पद खबरों के बीच हो रहा है जिसमें कहा गया है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति ने भारत की खुफिया एजेंसी रॉ पर उनकी हत्या करवाने के आरोप लगाए हैं.

उक्त दावे को कोलंबो ने ‘‘गलत’’ बताते हुए खारिज कर दिया है. विक्रमसिंघे गुरुवार की शाम को यहां दौरे पर पहुंचेंगे और शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे.    

भारत सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने भी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन किया और अपने बारे में मीडिया में आई खबरों को ‘‘पूरी तरह खारिज’’ किया जिसमें कहा गया है कि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग ने उनकी और एक पूर्व रक्षा सचिव की हत्या का कथित तौर पर षड्यंत्र रचा है. बयान में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर और श्रीलंका की सरकार ने भी इन खबरों का सार्वजनिक रूप से खंडन किया है. इस परिप्रेक्ष्य में उन्होंने श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त के साथ बुधवार की सुबह बैठक भी की.’’ श्रीलंका की सरकार ने भी मीडिया में आई खबरों को ‘‘आधारहीन और गलत’’ बताया.

विक्रमसिंघे के दौरे में दोनों प्रधानमंत्री जाफना में भारत के सहयोग से बन रही आवासीय परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. वे तमिल मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं. दौरे में गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी विक्रमसिंघे से मुलाकात करेंगे.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com