विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2012

सपा चुनावों के लिए तैयार, संप्रग-2 में नहीं होगी शामिल : अखिलेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी मध्यावधि लोकसभा चुनावों के लिए तैयार है लेकिन सांप्रदायिक ताकतों को दूर रखने के लिए वह संप्रग सरकार को समर्थन दे रही है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी मध्यावधि लोकसभा चुनावों के लिए तैयार है लेकिन सांप्रदायिक ताकतों को दूर रखने के लिए वह संप्रग सरकार को समर्थन दे रही है।

अखिलेश ने केंद्र में संप्रग सरकार में शामिल होने की संभावना को खारिज कर दिया लेकिन एफडीआई और अन्य मुद्दों पर तृणमूल कांग्रेस के गठबंधन सरकार से बाहर होने के बाद संप्रग-2 को समर्थन देते रहने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा, ‘किसानों और छोटे स्टोरों के माध्यम से जीवन निर्वाह करने वाले व्यापारियों को एफडीआई के आने से क्या फायदा होगा? समाजवादी पार्टी ऐसा कोई फैसला नहीं करेगी जो किसानों और छोटे कारोबारियों को प्रभावित करे।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जहां तक मध्यावधि चुनाव की बात है तो सपा तैयार है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
SP, सपा, चुनावों के लिए तैयार, संप्रग-2, UPA-2, Akhilesh Yadav, अखिलेश यादव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com