पार्टी नेताओं को गुंडई पर लगाम लगाने की अपने मुखिया की चेतावनी के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त एक नेत्री को सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट के आरोपों के मामले में 'कारण बताओ' नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षा अनुसंधान परिषद की अध्यक्ष डॉ सुरभि शुक्ला को पार्टी विरोधी कार्यो तथा अनुशासनहीन आचरण के लिए 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया गया है।
चौधरी के मुताबिक, सुल्तानपुर जिले में शुक्ला और उनके समर्थकों द्वारा नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के साथ अभद्र आचरण करने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिस कारण यह कदम उठाया गया।
इसके साथ ही सपा ने जौनपुर से पूर्व लोकसभा सदस्य क़े पी़ यादव को भी 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है। यादव पर आरोप है कि उन्होंने जौनपुर में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में जगह-जगह जुलूस निकलवाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं