बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) हाल ही में अपनी बेटी सना गांगुली (Sana Ganguly) की इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर चर्चा में थे. सना ने अपनी पोस्ट के जरिए नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) का विरोध कर रहे लोगों का समर्थन किया था. सौरव गांगुली ने शुक्रवार को नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों पर अपनी चुप्पी तोड़ी. गांगुली ने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वह अपनी बात कहने के लिए हिंसक न हों. लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें.
सौरव गांगुली ने कहा, 'शांति बनाए रखने के संबंध में मेरा ये मैसेज होगा. मैं इस राजनीतिक मुद्दे पर नहीं जाऊंगा क्योंकि मैंने इस बिल को नहीं पढ़ा है. मैं नहीं समझता कि इसे पढ़े बिना, इसे समझे बिना इसपर टिप्पणी की जा सकती है. लोग शांति और सौहार्द बनाए रखें. अगर लोगों को कोई परेशानी है तो इसे समझने और समझाने के लिए संबंधित व्यक्ति मौजूद होंगे. मेरे लिए हर किसी की खुशी मायने रखती है.'
बताते चलें कि सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली ने अपनी पोस्ट में खुशवंत सिंह की किताब 'द एंड ऑफ इंडिया' से ली गई कुछ पंक्तियां पोस्ट की थीं. यह पंक्तियां फांसीवादी ताकतों के विरोध में थीं. सना की पोस्ट वायरल होने के बाद सौरव गांगुली ने एक ट्वीट कर बेटी को इन सबसे दूर रखने की अपील की. गांगुली ने लिखा, 'कृपया कर सना को इन मुद्दों से बाहर रखें. वो पोस्ट सच नहीं है. वो बहुत छोटी है और राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानती है.'
VIDEO: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जारी है बवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं