
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी की कमान संभाल सकते हैं.
सोनिया पहले ही इस्तीफा देना चाहती थी.
फरवरी से मार्च के बीच पंजाब और उत्तर प्रदेश में चुनाव हो जाएंगे.
अंग्रेजी अखबार, 'इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक सोनिया पहले ही इस्तीफा देना चाहती थी, लेकिन पार्टी के पुराने नेता चाहते थे कि सोनिया अगले साल होने वाले दो प्रमुख राज्यों के चुनावों तक पद पर बनी रहें. ऐसा माना जा रहा है कि फरवरी से मार्च के बीच पंजाब और उत्तर प्रदेश में चुनाव हो जाएंगे.
बता दें कि कांग्रेस कार्यकारिणी बैठक में राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने के लिए एक स्वर में प्रस्ताव पास किया गया था. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एके एंटनी ने राहुल गांधी की मौजूदगी में कहा था कि समय आ गया है अब राहुल को पार्टी का अध्यक्ष बनना चाहिए. इसके बाद सभी नेताओं ने इसका समर्थन कर दिया. सर्वसम्मति से कार्यसमिति ने इसके लिए सिफारिश कर दी.
इसी बैठक में मौजूद राहुल गांधी ने कहा कि जो भी पार्टी और कमेटी फैसला करेगी, वह करने को तैयार हैं. जब राहुल से अध्यक्ष बनने को कहा गया तो राहुल गांधी ने कहा कि मैं तैयार हूं, लेकिन किसी के मन में कोई संदेह हो तो प्लीज मुझे बताएं. मैं वरिष्ठ और युवाओं के सामंजस्य के साथ चलना चाहता हूं.
वहीं, कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पार्टी के आंतरिक चुनाव के लिए एक साल का वक्त मांगा है.
इसी मुद्दे पर पार्टी के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि खुद राहुल गांधी भी हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. लेकिन आधिकारिक तौर पर राहुल कब कमान संभालेंगे, इस पर सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक या फिर अधिवेशन बुलाकर राहुल को अध्यक्ष बनाया जाएगा, जिसकी एक प्रक्रिया है. ये कल भी हो सकता है, दिसंबर में भी हो सकता है और अगले साल भी. यानी एक बार फिर तारीख सामने नहीं आ पाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस अध्यक्ष पद, उत्तर प्रदेश, पंजाब, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, Congress Party, Congress President, Uttar Pradesh, Punjab