विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2018

BJP को हराने के लिए UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बनाया यह 'प्लान'

सोनिया ने गठबंधन की बात करते हुए कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए वह समान विचार वाली पार्टियों के साथ काम करेंगी. 

BJP को हराने के लिए UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बनाया यह 'प्लान'
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नया 'प्लान' बनाया है. सोनिया ने गठबंधन की बात करते हुए कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए वह समान विचार वाली पार्टियों के साथ काम करेंगी. 

यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेताओं को सोनिया गांधी का साफ संदेश, राहुल गांधी अब मेरे भी बॉस हैं

कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने पार्टी सदस्यों से अगले संसदीय चुनावों के लिए कड़ी मेहनत का आह्वान किया. सोनिया गांधी ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और समान सोच वाले अन्य दलों के नेताओं से संपर्क रखने वाले पार्टी नेताओं के साथ मिलकर रणनीति बनाने का काम करेंगी. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष के तौर पर मैं कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य साथियों के साथ काम कर समान सोच वाली अन्य पार्टियों के नेताओं से मंत्रणा करूंगी. इससे अगले चुनाव में भाजपा की हार सुनिश्चित हो सके और भारत लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष, सहिष्णु और आर्थिक प्रगति के मार्ग पर लौट सके.'

यह भी पढ़ें : सोनिया गांधी ने राष्ट्रहित में विपक्षी दलों से एक होने की अपील की

पिछले लोकसभा चुनाव (2014) में पार्टी की करारी हार को 'असामान्य' बताते हुए सोनिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मोदी सरकार के खिलाफ लोगों की नाराजगी को सही दिशा दिखाएं. उन्होंने कहा, 'आम चुनाव लगभग एक साल बाद होने हैं, लेकिन हमें तैयार रहना होगा. वे (भाजपा) 2004 की तरह इससे पहले भी चुनाव करा सकते हैं.'

VIDEO : विपक्षी दलों से सोनिया गांधी का एकजुट होने का आह्वान 


सोनिया गांधी ने कहा, 'हमारे देश में समाज के हर तबके के लोगों का वर्तमान सरकार से मोह भंग हो चुका है. अब हमें उनकी इस नाराजगी को विपक्ष के समर्थन में लाना है.' उन्होंने कहा, 'हम पहले भी वापसी कर चुके हैं और अब हमें वही दोहराना है. इसके लिए हमें मोदी सरकार की असफलताओं को तो जनता के सामने लाना ही होगा, लेकिन इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हमें सार्वजनिक हितों के मुद्दों पर सकारात्मक और जिम्मेदार माहौल बनाना होगा.' 

(इनपुट : IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com