विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2020

विहिप के द्वारा राम मंदिर की नींव में डालने के लिए अयोध्या रवाना की गई दिल्ली के 11 स्थानों की मिट्टी

श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. मंदिर की नींव में डालने के लिए देशभर की नदियों का जल और पवित्र स्थानों की मिट्टी को अयोध्या भेजने का क्रम जारी है.

विहिप के द्वारा राम मंदिर की नींव में डालने के लिए अयोध्या रवाना की गई  दिल्ली के 11 स्थानों की मिट्टी
विहिप के द्वारा अयोध्या रवाना की गई दिल्ली के 11 स्थानों की मिट्टी
नई दिल्ली:

श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. मंदिर की नींव में डालने के लिए देशभर की नदियों का जल और पवित्र स्थानों की मिट्टी को अयोध्या भेजने का क्रम जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली के पवित्र 11 स्थानों की मिट्टी पीतल के कलशों में भर कर शुक्रवार को अयोध्या के लिए रवाना की गई. पांच अगस्त को भूमि पूजन के साथ बहु प्रतीक्षित मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के केन्द्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार व दिल्ली प्रांत अध्यक्ष  कपिल खन्ना  दिल्ली स्थित नार्थ एवेन्यू मीडिया सेंटर में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मिट्टी से भरे पीतल के कलशों को अयोध्या के लिए रवाना किया.

अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन का रास्ता साफ, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की

आलोक कुमार ने बताया कि इस तरह के कलश देश के अन्य पवित्र स्थानों से भी अयोध्या भेजे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि विहिप की दिल्ली प्रांत इकाई ने इस पवित्र मिट्टी को इकट्ठा किया है.इस दौरान प्रांत कार्याध्यक्ष वागीस ईसर और क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर समेत कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे. पवित्र स्थानों के नाम है.

  • सिद्ध पीठ कालका जी नई दिल्ली 
  • प्राचीन पांडव कालीन भैरव मंदिर पुराना किला नई दिल्ली
  • गुरुद्वारा सिस गंज चांदनी चैक दिल्ली
  • गौरी शंकर मंदिर चांदनी चैक दिल्ली
  • श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर चांदनी चैक दिल्ली
  • प्राचीन हनुमान मंदिर कनॉट प्लेस नई दिल्ली
  • प्राचीन शिव नवग्रह मंदिर कनॉट प्लेस नई दिल्ली
  • प्राचीन काली माता मंदिर बांग्ला साहिब कनॉट प्लेस
  • श्री लक्ष्मी नारायण मंदि बिरला मंदिर नई दिल्ली
  • भगवान वाल्मीकि मंदिर मंदिर मार्ग नई दिल्ली
  • बद्री भगत झंडेवालान मंदिर करोल बाग, नई दिल्ली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com