विज्ञापन

बदला लेगा हिंदुस्तानः स्केच तैयार, अब होगा वार... ये हैं पहलगाम आतंकी हमले के वे 3 गुनहगार

केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े- द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

बदला लेगा हिंदुस्तानः स्केच तैयार, अब होगा वार... ये हैं पहलगाम आतंकी हमले के वे 3 गुनहगार
नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आहत है. वहीं सरकार और जांच एजेंसी एक्शन में है. जांच एजेंसी ने आतंकियों के 3 स्केच जारी किए हैं.  गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. पूरी दुनिया ने इस घटना की निंदा की है.  केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के से जुड़े- द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक प्रॉक्सी आतंकी संगठन है, जिसका गठन 2019 में जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद हुआ था. इसकी शुरुआत एक ऑनलाइन यूनिट के रूप में हुई थी. लेकिन तहरीक-ए-मिल्लत इस्लामिया और गजनवी हिंद जैसे मौजूदा संगठनों के तत्वों को मिलाकर यह तेजी से एक पूरी तरह के आतंकवादी समूह में विकसित हो गया.

पीएम मोदी ने की बैठक

पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरा रद्द कर तुरंत भारत लौट गए हैं. दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उन्होंने आपात बैठक बुलाई. इस अति महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव मौजूद थे. प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा से वापसी के तुरंत बाद इस उच्च स्तरीय बैठक में हमले की गंभीरता, अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और सुरक्षा रणनीतियों पर विस्तार से मंथन किया गया.

आतंकी घटना में मारे गए लोगों की पूरी लिस्ट यहां देखिए

नामराज्य
1लेफ्टिनेंट विनय नरवालहरियाणा
2मंजु नाथकर्नाटक
3शुभम द्विवेदीउत्तर प्रदेश
4संजय लेलेमहाराष्ट्र
5अतुल मोनेमहाराष्ट्र
6दिलीप डिसलेमहाराष्ट्र
7संतोष जगदालेमहाराष्ट्र
8कौस्तुभ गनबोटेमहाराष्ट्र
9प्रशांत कुमार
10मनीष रंजन
11सैयद हुसैन शाहजम्मू कश्मीर
12सुशील नथयालमध्य प्रदेश
13हेमंत सुहास जोशीमहाराष्ट्र
14नीरज उधवानीउत्तराखंड
15बीतन अधिकारीपश्चिम बंगाल
16सुदीप  न्यौपानेनेपाल
17मनीष रंजन बिहार
18एन रामचंद्रन केरला
19दिनेश अग्रवालचंडीगढ़
20समीर गुहारपश्चिम बंगाल
21जे सचिंद्र मोलीआंध्रप्रदेश
22मधुसूदन सोमस्टीकर्नाटक 
23संतोष जहदाकर्नाटक
24भारत भूषणकर्नाटक
25सुमित परमारगुजरात 
26यतेश परमारगुजरात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: