विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2015

कांग्रेस सांसदों के समर्थन में 'शॉटगन', बीजेपी के लिए फिर फजीहत

कांग्रेस सांसदों के समर्थन में 'शॉटगन', बीजेपी के लिए फिर फजीहत
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिंहा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिंहा अक्सर अपनी पार्टी बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी करते रहते हैं। पार्टी लाइन से बाहर जाना उनके लिए कोई नई बात नहीं है। एक बार फिर शॉटगन ने बीजेपी के लिए अजीब सी मुसीबत खड़ी कर दी है। पटना से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिंहा ने 25 कांग्रेस विधायकों के संसद से निलंबन का विरोध किया है। उन्होंने इस मामले में एक के बाद एक कई ट्वीट करके कांग्रेस विधायकों का समर्थन किया है।

कांग्रेस ने अपने सांसदों के निलंबन को 'लोकतंत्र की हत्या' करार दिया था। शत्रु ने कहा अच्छी भावना का संचार होना चाहिए। शत्रु के ट्वीट्स से एक बार फिर बीजेपी की फजीहत हो रही है। शत्रुघ्न ने ट्वीट्स की इस बाढ़ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी शुक्रिया किया, जिन्होंने शत्रु को बिहार का गौरव बताया था। बिहारी बाबू ने एक ट्वीट में कहा, अच्छा व्यवहार, शिष्टाचार और पारिवारिक मूल्य हमेशा समाज में महत्व रखते हैं। राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी कभी दुश्मन नहीं होते। हम राजनीतिक विचारों में एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं, लेकिन व्यक्तिगत दुश्मन नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहारी बाबू, शत्रुघ्न सिंहा, बीजेपी, शॉटगन, पटना, ट्वीट, Bihar, Shatrughan Sinha, Much Respected Leader, MP, BJP, Patna, Tweet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com