विदेशों में फंसे भारतीयों की सोशल मीडिया के जरिये मदद करने की विदेश मंत्रालय की परंपरा को जारी रखते हुए कुवैत स्थित भारतीय दूतावास वहां फंसी एक भारतीय महिला को वापस लाने के लिए काम कर रहा है. यह महिला नौकरी दिलाने वाले एजेंटों के झांसे में आकर कुवैत में फंस गई. हालांकि, दूतावास ने फिलहाल उसे एक महिला आश्रय गृह में रखा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने ट्विटर पर मदद की गुहार लगाए जाने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए महिला को मदद का भरोसा दिलाया.
Ms. Raji John has been safely accommodated in the female shelter by our Embassy @indembkwt. We are working with the local authorities to facilitate her return home. https://t.co/J7XIB3qJnH
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 10, 2019
ट्विटर पर एक व्यक्ति ने लिखा, 'डॉ एस जयशंकर, कुवैत में फंसी राजी जॉन स्टीफेन नाम की महिला के मामले को देखिये, वह गुरदासपुर (Punjab) की रहने वाली है. एजेंटों के चलते वहां उसे तंग किया गया. उसके परिवार ने मुझसे संपर्क किया. उसकी स्वदेश वापसी की आशा और कामना करता हूं.' जयशंकर ने कहा कि राजी जॉन को कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने सुरक्षित रूप से एक महिला आश्रय गृह में रखा है. उन्होंने कहा, 'उनकी स्वदेश वापसी के लिये हम स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं.'
Our Embassy @IndiainThailand is in touch with the bereaved family and is providing all assistance in this difficult time. https://t.co/slCJrpBe1P
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 10, 2019
वहीं, मदद की एक और गुहार लगाते हुए एक व्यक्ति ने जयशंकर से फुकेट में एक दुर्घटना में मारी गई एक भारतीय महिला का शव स्वदेश लाने में मदद करने को कहा. मंत्री ने कहा, 'थाईलैंड स्थित हमारा दूतावास शोकाकुल परिवार के संपर्क में है और इस मुश्किल घड़ी में उन्हें हर सहायता मुहैया की जा रही है.'
पाकिस्तान गई भारतीय महिला की मौत, विदेश मंत्री ने दिया मदद का भरोसा
बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी विदेश मंत्रालय की कमान संभालने के दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों की मदद के लिए टि्वटर पर काफी सक्रिय रही थी. सुषमा स्वराज का हाल ही में निधन हो गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं