विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2024

तौकीर रजा के धर्मांतरण बयान पर बवाल, हिंदू संगठन ने निकाली 'घर वापसी' बारात

मौलाना तौकीर रजा ने ऐलान किया है कि वह 23 लड़के-लड़कियों को 21 जुलाई को इस्लाम कबूल करवाने वाले हैं. उनका दावा है कि वह एक साथ 5 हिंदू लड़के-लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाकर उनका निकाह भी करवाएंगे.

तौकीर रजा के धर्मांतरण बयान पर बवाल, हिंदू संगठन ने निकाली 'घर वापसी' बारात
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

इत्तेहा ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा द्वारा हाल ही में 23 लड़के-लड़कियों को 21 जुलाई को इस्लाम कबूल करवाने वाले बयान के बाद हिंदू समाज के लोगों के बीच आक्रोश उत्पन्न हो गया है. उनके इस बयान से धर्म परिवर्तन को लेकर एक बार फिर यूपी में विवाद खड़ा हो गया है. उनके इस बयान पर जवाब देते हुए अखिल भारत हिंदू महा सभा के प्रवक्ता संजय जाट ने कहा, "हिंदूवादी आगरा से बरेली मौलाना तौकीर रजा के यहां बारात ले जा रहे हैं. 5 दूल्हा आगरा से बारात लेकर बरेली जा रहे हैं. बैंड बाजे के साथ धूमधाम से आगरा से बरेली के लिए बारात निकली है".

उन्होंने आगे कहा, "मौलाना तौकीर रजा के आवास पर युवतियों की घर वापसी करा कर उनकी शादी कराई जाएगी. 21 जुलाई को बरेली पहुंचेगी बारात और 22 जुलाई को आगरा में रिसेप्शन होगा."

बता दें मौलाना तौकीर रजा ने ऐलान किया है कि वह 23 लड़के-लड़कियों को 21 जुलाई को इस्लाम कबूल करवाने वाले हैं. उनका दावा है कि वह एक साथ 5 हिंदू लड़के-लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाकर उनका निकाह भी करवाएंगे. उनके इस बयान के बाद बरेली पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है. 

सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन

तौकीर रजा के इस बयान के बाद हिंदू संगठन उनके खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं. बीजेपी, वीएचपी, बजरंग दल समेत तमाम धर्मगुरुओं ने डीएम ऑफिस का घेराव किया और साथ ही नारेबाजी भी की. इस दौरान उनकी अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई. हिंदू संगठनों ने ज्ञापन देकर तौकीर रजा के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाने की मांग भी की है. 

(नसीम अहमद की रिपोर्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com