जम्मू:
जम्मू-कश्मीर को पावर प्रोजेक्ट्स ट्रांसफर करने से केंद्र के इनकार पर विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्यों ने वेल में आकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। इस दौरान विधानसभा में जमकर हाथापाई भी हुई।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में एक लिखित जवाब में कहा था कि NHPC के पावर प्रोजेक्ट को वित्तीय और क़ानूनी वजहों से जम्मू-कश्मीर को नहीं सौपा जा सकता है।
हालांकि पीडीपी-बीजेपी के गठबंधन में राज्य सरकार को कुछ प्रोजेक्ट सौंपने की प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति बनी थी। विपक्ष का आरोप है कि सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के हर एक मुद्दे से एक-एक कर पीछे हट रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू-कश्मीर विधानसभा, विधानसभा में हंगामा, जम्मू-कश्मीर सरकार, नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, मुफ्ती मोहम्मद सईद, Jammu-Kashmir Assembly, Ruckus In Assembly, Jammu-Kashmir Government, Congress, National Conference