विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2022

संघ प्रमुख मोहन भागवत समन्वय बैठक की योजना के लिए आज करेंगे मंथन

आरएसएस से संबंधित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक यहां 10 सितंबर से होगी.

संघ प्रमुख मोहन भागवत समन्वय बैठक की योजना के लिए आज करेंगे मंथन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत.
रायपुर:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत तथा संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक की योजना तैयार करने के वास्ते बुधवार से यानी आज से यहां बैठक करेंगे. संघ के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पदाधिकारियों ने बताया कि आरएसएस से संबंधित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक यहां 10 सितंबर से होगी. इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि भागवत छत्तीसगढ़ के सात दिवसीय दौरे पर मंगलवार को राजधानी रायपुर पहुंचे जबकि सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी पहले ही रायपुर पहुंच चुके हैं.

उन्होंने बताया कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल के करीब जैनम मानस भवन में होने वाली समन्वय बैठक की योजना तैयार करने के लिए भागवत, होसबोले समेत अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी बुधवार से अगले तीन दिन तक बैठक करेंगे.

छत्तीसगढ़ में पहली बार आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक हो रही है. राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव है.

पदाधिकारियों ने बताया, ‘‘समन्वय बैठक में पर्यावरण, परिवार प्रबोधन तथा सामाजिक समरसता और अन्य विषयों पर चर्चा होगी तथा संगठन की गतिविधियों से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी.

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान शिक्षा, वैचारिक क्षेत्र, आर्थिक, सेवा कार्य, सामाजिक तथा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com