विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2017

वोट के बदले नोट बांटने पर तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री के घर आयकर विभाग का छापा

वोट के बदले नोट बांटने पर तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री के घर आयकर विभाग का छापा
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री पर वोट के बदले नोट बांटने का आरोप है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
12 अप्रैल को होगा आरके नगर विधानसभा सीट पर उप चुनाव
स्वास्थ्य मंत्री विजयभास्कर पर आयकर विभाग की काफी दिनों से नजर थी
स्वास्थ्य मंत्री की बहन तथा अन्य रिश्तेदारों के घर पर भी हुई छापेमारी
चेन्नई: तमिलनाडू में आरके नगर विधान सभा सीट पर 12 अप्रैल को होने जा रहे उपचुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी के एक मंत्री पर वोट के बदले नोट बांटने का आरोप लगा है. आयकर विभाग ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर और उनके सहयोगियों के आवास पर छापा मारा. एक अभिनेता के घर पर छापेमारी की ख़बरें हैं.

जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा चेन्नई में करीब 20 स्थानों पर और पूरे तमिलनाडु के 11 अन्य स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में राजनीतिक दल सभी हथकंडे अपना रहे हैं.

अधिकारियों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री अपने कारोबार को लेकर पिछले एक साल से आयकर विभाग के निशाने पर थे. मंत्री की बहन तथा अन्य रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी की गई है. विजयभास्कर शशिकला के करीबी माने जाते हैं और पार्टी एआईएडीएमके के लिए चंदा इकट्ठा करने का काम करते हैं.

बता दें कि आरके नगर विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद खाली हुई थी.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com