विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2015

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत से जुड़े रिकॉर्ड कुतर गए चूहे?

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत से जुड़े रिकॉर्ड कुतर गए चूहे?
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर
नई दिल्ली: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रहस्यमय तरीके से लापता होने से संबंधित रिकार्डों को इसलिए जारी नहीं किया जा रहा, क्योंकि हो सकता है कि वे गुम हो गए हों, उसे चूहे कुतर गए हो या वे बिखर गए हों।

देश के पहले मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्ला ने सूचना आयुक्त श्रीधर अचार्युलू की लिखी किताब 'आरटीआई यूज एंड अब्यूज' के विमोचन के मौके पर सरकार की ओर से रिकार्ड को खराब तरीके से सहेजने को लेकर अपनी बात रखते हुए आज यह बात कही।

अचार्युलू की पुस्तक 'आरटीआई यूज एंड अब्यूज' आयोग में उनके पहले वर्ष के अनुभव पर आधारित है जिस दौरान उन्होंने करीब 3200 आदेश जारी किए।

हबीबुल्ला ने सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज़ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा, 'जब प्रधानमंत्री जर्मनी गए थे, नेताजी के कुछ रिश्तेदारों ने उनसे मुलाकात की थी और उनसे नेताजी की मौत या जीवित रहने और इस बारे में रिकार्ड के सिलसिले में बात की थी कि उस विमान दुर्घटना में क्या हुआ था।'

उन्होंने कहा, 'किस कारण से दस्तावेजों का खुलासा नहीं किया, इसे लेकर तरह तरह की दलीलें दी जा रही हैं, क्योंकि दस्तावेज हैं ही नहीं। या तो उन्हें चूहें कुतर गए हैं, गुम हो गए हैं या बिखर गए हैं। भारत सरकार के दस्तावेज इस तरह से रखे जा रहे हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सुभाष चंद्र बोस, सुभाष चंद्र बोस की मौत, वजाहत हबीबुल्ला, श्रीधर अचार्युलू, आरटीआई यूज एंड अब्यूज, Netaji Subhas Chandra Bose, Subhash Chandra Bose, Wajahat Habibullah, RTI Use & Abuse, Sridhar Acharyulu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com