कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड के चतरा जिले में एक लड़की के ब्लात्कार और निर्मम हत्या की घटना पर दुख जताते हुए इसे 'त्रासदी' करार दिया है. राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'झारखंड में एक लड़की के साथ ब्लात्कार किया गया और फिर जलाकर उसकी गई निर्मम हत्या कर दी गई. इस घटना से सकते मैं हूं और क्रोधित हूं' उन्होंने कहा, 'इस लड़की की मौत एक त्रासदी है. बलात्कार के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी लेकिन पुलिस ने तत्काल कदम नहीं उठाया." राहुल ने कहा कि एक लड़की की सुरक्षा करने में हम एक बार फिर विफल साबित हुए हैं.
यह भी पढ़ें: झारखंड में फिर मानवता शर्मसार, एक और नाबालिग लड़की से रेप कर उसे जिंदा जलाया
VIDEO: झारखंड में नाबालिग को गैंगरेप के बाद जिंदा जलाया
मामले में जांच के लिए विशेष जांच टीम बनायी गयी और कल तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
(इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: झारखंड में फिर मानवता शर्मसार, एक और नाबालिग लड़की से रेप कर उसे जिंदा जलाया
झारखंड के पाकुड़ जिले में एक नाबालिग लड़की से उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया और उसे आग लगा दी. घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि, राज्य के चतरा जिले में भी इसी तरह की घटना हुई थी. वहां पर भी नाबालिग लड़की से कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद आग लगाकर उसकी हत्या कर दी गयी.In Jharkhand, the rape and brutal murder of a young girl who was set afire by her rapist, has left me stunned and angry.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2018
Her death is a tragedy. The police were informed of the rape but didn’t act quickly enough.
As a nation, this is yet another girl we have failed. https://t.co/wkTedrOwz0
VIDEO: झारखंड में नाबालिग को गैंगरेप के बाद जिंदा जलाया
मामले में जांच के लिए विशेष जांच टीम बनायी गयी और कल तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं