विज्ञापन
This Article is From May 29, 2022

राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस के 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा का नहीं है नाम

15 राज्यों की राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होने वाले हैं.

राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस के 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा का नहीं है नाम
प्रतिकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपने 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में पार्टी के दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. हालांकि, लिस्ट में गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा का नाम शामिल नहीं था. छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रणजीत रंजन, हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी, राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी और तमिलनाडु से पी चिदंबरम को उम्मीदवार बनाया है. 

बता दें, 15 राज्यों की राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होने वाले हैं.

कांग्रेस से पहले भाजपा ने 18 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. इनमें कर्नाटक से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण, महाराष्ट्र से केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, राजस्थान से घनश्याम तिवाड़ी और उत्तर प्रदेश से लक्ष्मीकांत वाजपेयी को उम्मीदवार बनाया गया है. यूपी से योगी आदित्यनाथ के लिए गोरखपुर सदर सीट छोड़ने वाले राधामोहन अग्रवाल को भी उम्मीदवार बनाया गया. सपा से आए सुरेंद्र नागर को भी राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है. यूपी से बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह और संगीता यादव को उम्मीदवारों की लिस्ट में जगह मिली है. 

वहीं, उत्तराखंड से कल्पना सैनी, बिहार से सतीश चंद्र दुबे, शंभू शरण पटेल, हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार, झारखंड से आदित्य साहू, महाराष्ट्र से धनंजय महादिक, मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार को उम्मीदवार बनाया गया है. हालांकि, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का जारी की गई दो लिस्टों में नहीं था. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com