विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2019

किरण बेदी टिप्पणी का मामला पहुंचा लोकसभा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- विवाद खत्म करें

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने चेन्नई में जलसंकट पर किए अपने विवादास्पद ट्वीट पर 'बेहद खेद' जताया है और सदन से इस मामले पर विराम लगाने का आग्रह किया.

किरण बेदी टिप्पणी का मामला पहुंचा लोकसभा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- विवाद खत्म करें
राजनाथ सिंह ने कहा कि कहा, "किरण बेदी ने बेहद खेद जताया है."
नई दिल्ली:

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने चेन्नई में जलसंकट पर किए अपने विवादास्पद ट्वीट पर 'बेहद खेद' जताया है और सदन से इस मामले पर विराम लगाने का आग्रह किया. मंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय ने बेदी की टिप्पणी पर ध्यान दिया है. बेदी ने अपनी टिप्पणी में चेन्नई में जल संकट के लिए तमिलनाडु की भ्रष्ट राजनीति को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि बेदी की टिप्पणी के मामले को सदन में द्रमुक नेता टी.आर. बालू ने बुधवार को उठाया भी था. उन्होंने कहा, "किरण बेदी ने बेहद खेद जताया है."

बिहार : तेजस्वी से इस्तीफे की मांग पकड़ रही जोर, कांग्रेस ने भी इशारों ही इशारों में कह दी ये बात

बेदी का बयान पढ़ते हुए सिंह ने कहा कि उन्होंने कहा है कि जो भी लिखा गया, वह लोगों के नजरिए से था और इसे उन्होंने निजी तौर पर साझा किया. यह ऐसे समय में आया जब लोग चेन्नई में पानी की कमी से परेशान थे. सिंह ने बेदी के हवाले से कहा, "मैं स्वीकार करती हूं कि इससे बचा जा सकता था और मुझे इस तरह से सार्वजनिक रूप से साझा नहीं करना चाहिए. मैंने भी इसे महसूस किया. इसलिए मैंने अपने साझा किए गए को डिलीट कर दिया."

उत्तर प्रदेश : अब स्कूल की टाइमिंग के दौरान सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखे शिक्षक तो जाएगी नौकरी

बेदी ने कहा, "मैं तमिलनाडु के लोगों के प्रति बहुत ज्यादा सम्मान रखती हूं, जिस तरह से मैं पुडुचेरी के लोगों के लिए रखती हूं. बीते तीन सालों से पुडुचेरी के लोगों का मैं बेहद लगन के साथ सेवा कर रही हूं..मेरी कभी किसी को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं रही. किसी को ठेस पहुंचा हो तो बेहद अफसोस है. " मंत्री के किरण बेदी का बयान विपक्ष के व्यवधान के बीच पढ़ा.  राजनाथ सिंह ने सदस्यों से बेदी के बयान के मद्देनजर मामले पर विराम लगाने का आग्रह किया. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बेदी पर तमिलनाडु के लोगों का अपमान करने का अरोप लगाया. 

इनपुट- IANS

Video: पूर्व आईपीएस अफसर किरण बेदी को पुदुच्चेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IC 814 हाइजैक का K कनेक्शन - कश्मीर से कंधार तक की कहानी
किरण बेदी टिप्पणी का मामला पहुंचा लोकसभा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- विवाद खत्म करें
'वो टूटे नहीं, डरे नहीं... डटे रहे', केजरीवाल की जमानत पर मनीष सिसोदिया
Next Article
'वो टूटे नहीं, डरे नहीं... डटे रहे', केजरीवाल की जमानत पर मनीष सिसोदिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com