राजस्थान के सियासी घमासान के बीच सरकार को अस्थिर करने के प्रयासों के आरोप से जुड़ी जांच की गूंज हरियाणा और दिल्ली में भी सुनाई देनी लगी है. राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) भूपेंद्र यादव ने हरियाणा के डीजीपी और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की जांच में सहयोग करने की अपील की है. दरअसल, हाल ही में ऑडियो टेप मामले में एसओजी की टीम बागी विधायक भंवरलाल शर्मा का वायस सैंपल लेने मानेसर के रिजॉर्ट गई थी. एसओजी टीम को अंदर जाने से रोक दिया गया था. बाद में जब उन्हें जाने दिया गया तो होटल में कोई विधायक नहीं मिला था.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र यादव ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक और दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर जांच में एसओजी का सहयोग करने की अपील की है. एसओजी की टीम राजस्थान सरकार को अस्थिर करने के प्रयासों के आरोप के सिलसिले में जांच कर रही है.
Rajasthan DGP Bhupendra Yadav writes to DGP of Haryana and the Commissioner of Delhi Police, seeking cooperation in Special Operation Group's (SOG) probe in a case related to alleged attempts to destabilize the state government.
— ANI (@ANI) July 21, 2020
गहलोत सरकार को गिराने की साजिश रचने के आरोप में एसओजी टीम बागी विधायकों की तलाश कर रही है. राजस्थान एसओजी की एक टीम इसी सिलसिले में मानेसर के दो रिजॉर्ट में गई थी. कहा जा रहा था कि यहीं पर सचिन पायलट कैंप के बागी विधायकों को रखा गया है. हालांकि पुलिस को खाली लौटना पड़ा था. इस पर कांग्रेस ने कहा था कि यह इस बात सबूत है कि बागी विधायकों को बीजेपी का सपोर्ट है. बता दें हरियाणा में बीजेपी की सरकार है.
कांग्रेस ने दो विधायकों भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया था. साथ ही विधायकों पर रिश्वत लेकर पक्ष बदलने और राजस्थान की गहलोत सरकार को गिराने का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने ऑडियो टेप के आधार पर आरोप लगाया था कि भंवर लाल शर्मा के केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ सौदा करते हुए पकड़े गए हैं.
(एएनआई के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं