विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2020

राजस्थान: गहलोत कैंप के विधायक बोले- सचिन पायलट ने ढंग से बात नहीं की, वर्ना ज्यादा समर्थक होते

राजस्थान कांग्रेस के एक विधायक ने कहा है कि सचिन पायलट ने अगर ढंग से बात की होती तो उनको पार्टी में और भी ज्यादा समर्थकों का साथ मिलता.

राजस्थान: गहलोत कैंप के विधायक बोले- सचिन पायलट ने ढंग से बात नहीं की, वर्ना ज्यादा समर्थक होते
गहलोत कैंप के विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा- पायलट कैंप में कई 'जयचंद.'
जैसलमेर:

राजस्थान कांग्रेस के एक विधायक ने कहा है कि सचिन पायलट ने अगर ढंग से बात की होती तो उनको पार्टी में और भी ज्यादा समर्थकों का साथ मिलता. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कैंप के इस विधायक ने सचिन पायलट को राय देने वालों को ‘गलत 'लोग बताया और कहा कि पायलट ने जिन पर भरोसा किया वे सबसे पहले धक्का देने वाले लोगों में से हैं. इन लोगों के लिए 'जयचंद' शब्द का इस्तेमाल करते हुए विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि इस सारे खेल के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ है. कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा ने गुरुवार को एक स्थानीय टीवी चैनल पर कहा, ‘बेहतर यही होता कि वह (पायलट) हम जैसे लोगों की भी थोड़ी राय ले लेते. तो मैं समझता हूं वहां 19 लोग नहीं उनके वहां 40 लोग हो सकते थे 45 लोग हो सकते थे.  मगर हमसे उन्होंने ढंग से राय नहीं ली.'

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व से नाराज होकर अलग हुए पायलट खेमे में कुल 19 विधायक हैं. कांग्रेस और अन्य समर्थक विधायक यहां जैसलमेर के एक होटल में रुके हैं जिनमें बैरवा भी शामिल हैं. बैरवा ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि खेल को कोई और पलट रहा है. उन (पायलट) की टीम बहुत बड़ी है उनको यही अंदाजा नहीं था. उन्होंने भरोसा जिन पर किया वे सबसे पहले धक्का देने वालों में से हैं.'

यह भी पढ़ें: राजस्थान : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की चुप्पी शब्दों से ज्यादा गूंज रही है?

इसके साथ ही उन्होंने पायलट को राय देने वालों की निष्ठा पर सवाल उठाते हुए उन्हें ''जयचंद'' करार दिया. उन्होंने कहा, ‘उनके शुभचिंतक यहां भी हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि हम कांग्रेस को वोट नहीं करेंगे. हम 100 प्रतिशत कांग्रेस को वोट करेंगे. मगर धक्का देने वालों में से नहीं हैं. उन (पायलट) की टीम में जो रायचंद व रायबहादुर थे वे अब जयचंद हो गए हैं.' उन्होंने कहा, ‘100 प्रतिशत वहां पर एक दो रायचंद रायबहादुर थे, मैं उनका नाम नहीं लेना चाहूंगा, लेकिन यह बात बिल्कुल साफ करना चाहता हूं कि जो रायचंद-रायबहादुर थे वे सबसे उन्हें पहले छोड़कर हमारे पास आएंगे.'

यह भी पढ़ें: राजस्थान: कांग्रेस ने बागी विधायकों से बातचीत के लिए रखी यह शर्त

बैरवा ने कहा कि ऐसे लोगों का एक दिन भंडाफोड़ हो जाएगा.बैरवा ने आरोप लगाया कि विधायकों के असंतोष वाले इस सारे प्रकरण के पीछे बीजेपी का हाथ है. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी का अगर हाथ नहीं होता तो पायलट खेमे के विधायक गुड़गांव में हरियाणा पुलिस के संरक्षण में नहीं होते. पर्दे के पीछे बीजेपी वाले लोग हैं. वे बागी विधायक वापस आना चाह रहे हैं हमारे पास लेकिन उन्हें रोक जा रहा है.'

Video: बीएसपी विधायकों के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की सिंगल बेंच लेगी फैसला

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com