
सोनम और राज को आज शिलांग जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सोनम और राज की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ाई है. पुलिस ने न्यायिक हिरासत की मांग की थी. हनीमून मर्डर केस में अब तक गिरफ्तार किए गए सभी आठ लोग अब न्यायिक हिरासत में हैं.
वहीं, इससे पहले सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने अपने रिश्ते को स्वीकार कर ली है. मेघालय पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई थी. पुलिस ने बताया कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं, इसलिए नार्को टेस्ट की आवश्यकता नहीं है. सोनम और राज कुशवाह के बीच प्रेम संबंध थे और दोनों ने राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी.
क्या है पूरा मामला?
इंदौर के राजा रघुवंशी की शादी सोनम से हुई थी और दोनों हनीमून मनाने मेघालय गए थे. शिलांग में पहले दोनों के लापता होने की बात सामने आई. बाद में राजा का शव एक खाई में मिला, जबकि सोनम लापता थी. बाद में सोनम भी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिल गई. सोनम के मिलने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि राजा की हत्या की गई है और उसमें सोनम का साथ कुछ लोगों ने दिया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस पूरे हत्याकांड के घटनाक्रम पर नजर डालें तो पता चलता है कि 23 मई को राजा रघुवंशी की हत्या हुई. 24 मई को राजा की पत्नी सोनम फरार हुई. 25 मई को इंदौर में राज कुशवाहा से मुलाकात की, फिर 9 जून उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोनम ने सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने से पहले उसने अपने भाई से बात की. इस दौरान वह फूट-फूटकर रोने लगी. पुलिस को सूचना मिलने पर उसे गाजीपुर के एक ढाबे से हिरासत में लिया गया. 10 जून कोर्ट में पेशी हुई. जहां तीन दिन का ट्रांजिट रिमांड मंजूर किया गया. 11 जून को पटना होते हुए सोनम को शिलांग लाया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं