विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2023

दिल्ली के कई इलाकों में हुई बारिश, अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर वर्षा होने के आसार

नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि तेज़ हवाओं के कारण दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, मिंटो रोड, एसकेडी बस्ती और प्रेस एन्क्लेव जैसे इलाकों से पेड़ों के गिरने की सूचना मिली है. 

दिल्ली के कई इलाकों में हुई बारिश, अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर वर्षा होने के आसार
आईएमडी ने कहा कि शहर में और बारिश होने की संभावना है. (फाइल)
नई दिल्‍ली :

दिल्ली के कई हिस्सों में मंगलवार को बारिश हुई तथा अगले छह से सात दिनों तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं तथा रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं. यह संभावना भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जताई है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि खराब मौसम के कारण तीन उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है और दो उड़ानों को अमृतसर और एक को लखनऊ भेजा गया. 

आईएमडी ने कहा कि शहर में और बारिश होने की संभावना है. सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो साल के इस वक्त के हिसाब से सामान्य है जबकि न्यूनतम पारा 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा. 

आईएमडी ने एक ‘येलो अलर्ट' जारी कर चेतावनी दी है कि मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है जिससे बुधवार को निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है, जिसके कारण प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित हो सकता है. 

बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

आईएमडी के अनुसार, अगले छह से सात दिनों तक बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है. दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. आईएमडी ने जुलाई में देश में सामान्य बारिश होने की संभावना जताई है. 

नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि तेज़ हवाओं के कारण दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, मिंटो रोड, एसकेडी बस्ती और प्रेस एन्क्लेव जैसे इलाकों से पेड़ों के गिरने की सूचना मिली है. 

ये भी पढ़ें :

* राजस्थान में जून में जमकर बरसे बादल, बना 123 साल की सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड
* बारिश में ठुमके लगाते दिखे फूड डिलीवरी एजेंट्स, AI Generated Images ने जीता दिल
* MP Weather Update: मध्यप्रदेश में भारी बारिश बन रही जान की आफत, 9 फंसे हुए लोगों को किया गया रेस्क्यू

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com