
Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश के थुनांग में बादल फटने के बाद हॉर्टिकल्चर कॉलेज के स्टूडेंट और प्रोफेसर्स समेत करीब 150 लोग फंस गए थे. इनमें दो महिला प्रोफेसर प्रेग्नेंट थीं. निकलने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था. लेकिन कॉलेज के छात्रों ने कुर्सी को पालकी बनाकर अपनी प्रेग्नेंट प्रोफेसर को 11 किमी पैदल चलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इन स्टूडेंट में 80 लड़कियां थीं.

थुनांग में बंद रास्तों के बीच छात्रों ने की मदद
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे स्टूडेंट एक कुर्सी को पालकी बनाकर अपनी महिला प्रोफेसर का रेस्क्यू कर रहे हैं. बादल फटने के बाद थुनांग में हर तरह तबाही दिख रही है. रास्ते बंद हो चुके हैं. कॉलेज से बाहर निकलने का रास्ता नजर नहीं आ रहा था. एंबुलेंस कॉलेज तक क्या उसके दूर-दूर तक नहीं आ सकती थी. ऐसे में छात्र और छात्राओं ने प्रेग्नेंट प्रोफेसर को 11 किमी पैदल चलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

सभी स्कूल-कॉलेज हुए बंद
बता दें कि आपदा के वक्त कॉलेज में छात्र समेत 150 लोग थे. थुनांग का कॉलेज अब पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. कॉलेज कैंपस को बाहर शिफ्ट करा दिया है. साथ ही आपदा को देखते हुए थुनांग के सभी स्कूल और कॉलेज बंद हो चुके हैं.
हिमाचल में हर तरफ तबाही
हिमाचल में पहाड़ टूटे, सड़कें बही, बादल फटा, नदियां उफान पर हैं. मॉनसून की बारिश में हर तरफ तबाही का ऐसा ही भयावह मंजर देखने को मिल रहा है. मॉनसून ने क्या दस्तक दी कि पहाड़ों के मलबों और उफनती नदियों के तांडव के बीच हिमाचल फिर से करहाने लगा है. हिमाचल के मंडी जिले का थुनांग कस्बा बादल फटने के बाद एक 'घोस्ट टाउन' में तब्दील हो गया है. इस आपदा में अनगिनत जिंदगियां तबाह हो गई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं