नई दिल्ली:
मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि देश में अब तक सामान्य सीमा से पांच प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है, वहीं उत्तर पश्चिम भारत, दक्षिण प्रायद्वीप और मध्य भारत में सामान्य से कम बारिश हुई है।
गत 1 जून से आज तक देश में 50.5 मिलीमीटर सामान्य वर्षा की तुलना में कुल मिलाकर 53.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। पूर्वी और उत्तर पूर्व भारत में तो 22 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है।
आमतौर पर सामान्य या अधिक बारिश वाले दक्षिणी प्रायद्वीप में अभी तक चार प्रतिशत कमी रही है। मध्य भारत में छह प्रतिशत और उत्तर पश्चिम भारत में 10 प्रतिशत बारिश कम हुई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गौरतलब है कि मराठवाड़ा, विदर्भ समेत दक्षिणी प्रायद्वीप के हिस्सों में अभी तक क्रमश: सामान्य और अधिक बारिश दर्ज की गई है वहीं गोवा तथा कोंकण में 45 प्रतिशत बारिश कम हुई है।
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, 'दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तरी अरब महासागर, गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों और महाराष्ट्र के शेष हिस्सों में आगे बढ़ चुका है। इसमें सौराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्से, छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा के कुछ और हिस्से तथा बंगाल की खाड़ी का उत्तर पश्चिम हिस्सा शामिल है।'
गत 1 जून से आज तक देश में 50.5 मिलीमीटर सामान्य वर्षा की तुलना में कुल मिलाकर 53.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। पूर्वी और उत्तर पूर्व भारत में तो 22 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है।
आमतौर पर सामान्य या अधिक बारिश वाले दक्षिणी प्रायद्वीप में अभी तक चार प्रतिशत कमी रही है। मध्य भारत में छह प्रतिशत और उत्तर पश्चिम भारत में 10 प्रतिशत बारिश कम हुई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गौरतलब है कि मराठवाड़ा, विदर्भ समेत दक्षिणी प्रायद्वीप के हिस्सों में अभी तक क्रमश: सामान्य और अधिक बारिश दर्ज की गई है वहीं गोवा तथा कोंकण में 45 प्रतिशत बारिश कम हुई है।
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, 'दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तरी अरब महासागर, गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों और महाराष्ट्र के शेष हिस्सों में आगे बढ़ चुका है। इसमें सौराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्से, छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा के कुछ और हिस्से तथा बंगाल की खाड़ी का उत्तर पश्चिम हिस्सा शामिल है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मौसम विभाग, बारिश, देश में मॉनसून, स्काईमेट, Met Department, Rain, Monsoon, Skymet, Monsoon In India