विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2016

रेलवे ने एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया

रेलवे ने एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया
प्रतीकात्मक तस्वीर
लखनऊ: रेलवे ने प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था कर ली गई है जिससे यात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिल सके। इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जाएगा।

रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार, 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस में 19 मार्च को लखनऊ जं. से शयनयान श्रेणी का एक कोच, 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस में 20 मार्च को वाराणसी सिटी से शयनयान श्रेणी का एक कोच, 12531 गोरखपुर-लखनऊ जं. इंटरसिटी एक्सप्रेस में 19 मार्च को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच, 12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 19 मार्च को लखनऊ जं. से शयनयान श्रेणी का एक कोच लगेगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेलवे, एक्सप्रेस ट्रेन, अतिरिक्त कोच, Railway, Express Train, Extra Coach In Rail