विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2022

राहुल गांधी की '41 हजार का टी-शर्ट' बना कांग्रेस और BJP के बीच विवाद का नया मुद्दा

पार्टी ने कहा, " कभी काला जादू, कभी टी-शर्ट की कीमत को मुद्दा बनाते हैं. प्रधानमंत्री देश के असली मुद्दों से दूर हैं. प्रधानमंत्री असली मुद्दों पर आएं, इस तरह लोगों को धोखा न दें."

राहुल गांधी की '41 हजार का टी-शर्ट' बना कांग्रेस और BJP के बीच विवाद का नया मुद्दा
राहुल गांधी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर 10 लाख रुपये का सूट पहनने का आरोप लगाया था.
नई दिल्ली:

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पार्टी नेता सह सांसद राहुल गांधी द्वारा ब्रिटिश ब्रांड बरबरी की 41 हजार से अधिक की टी-शर्ट पहने पर विवाद जारी है. बीजेपी लगातार कांग्रेस को इस मुद्दे पर घेर रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस ने भी इसी तरह कुछ साल पहले पीएम मोदी पर लाखों का सूट पहनने का आरोप लगाते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार को 'सूट-बूट वाली सरकार' बताया था.     

हालांकि, अब पूरे मुद्दे पर विपक्ष ने बीजेपी पर पलटवार करना शुरू कर दिया है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पलटवार करते हुए बीजेपी को हद में रहने की हिदायत दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी को सलाह है कि वो विपक्ष के निजी कपड़ों और सामानों पर टिप्पणी न करें. याद रखें कि अगर हम घड़ी, कलम, जूते, अंगूठियां और कपड़ों पर टिप्पणी करना शुरू कर देंगे तो आपको उस दिन पर पछतावा होगा, जब आपने ये खेल शुरू किया है. "

दरअसल, बीजेपी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की एक तस्वीर साझा की थी. इसके साथ ही उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी साझा की, जिसमें राहुल ने जो टी-शर्ट पहन रखी थी, उसका विवरण था. उसके अनुसार टी-शर्ट 41 हजार से अधिक की बरबरी ब्रांड की थी. तस्वीर साझा करते हुए पार्टी ने लिखा था, "भारत देखो".

बीजेपी की ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने लिखा, " अरे... भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ी भीड़ को देखकर डर गए क्या? मुद्दे की बात करें. बेरोजगारी और महंगाई पर बोलें. अगर कपड़ों की बात करनी है तो मोदी जी के 10 लाख का सूट और 1.5 लाख के चश्मे पर चर्चा की जाए. क्या बीजेपी इस पर चर्चा करना चाहती है?"

पार्टी ने कहा, " कभी काला जादू, कभी टी-शर्ट की कीमत को मुद्दा बनाते हैं. प्रधानमंत्री देश के असली मुद्दों से दूर हैं. प्रधानमंत्री असली मुद्दों पर आएं, इस तरह लोगों को धोखा न दें."

दरअसल, राहुल गांधी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर 10 लाख रुपये का सूट पहनने का आरोप लगाया था और 2019 के आम चुनावों से पहले "सूट बूट की सरकार" कहकर मजाक उड़ाया था. तब से बीजेपी भी इसी तरह के मुद्दों पर कांग्रेस को घेरते दिखती है.

यह भी पढ़ें -
-- झारखंड CM के भाई बसंत सोरेन की अयोग्यता पर भी चुनाव आयोग ने गवर्नर को भेजी सिफारिश
-- 'जहां-जहां बनेगी AAP की सरकार, वहां-वहां कच्चे कर्मचारियों को करेंगे पक्का' : अरविंद केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com