विज्ञापन
This Article is From May 02, 2015

राहुल ने ली NCR में घर खरीदने वालों की सुध, बोले, नए रियल एस्टेट बिल से बिल्डरों का फायदा

नई दिल्ली: एनसीआर में फ्लैट खरीदने वालों का एक बहुत बड़ा तबका परेशान है। किसी को समय से फ्लैट नहीं मिला, तो किसी को उस रूप में नहीं मिला, जिसका फ्लैट मालिक ने वादा किया था।

इन्ही समस्याओं को लेकर आज एनसीआर के फ्लैट खरीददार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिले। राहुल गांधी ने उनकी समस्याएं सुनने के बाद मीडिया से कहा, जमीन के लिए किसानों और आदिवासियों को दबाया जाता रहा है, लेकिन अब मध्यम वर्ग के लोगों को भी दबाया जा रहा है। उन्हें कहा जाता है कि इस दिन फ्लैट मिलेगा, लेकिन सालों तक नहीं मिलता। उन्हें कहा जाता है कि घर के सामने का नजारा बहुत अच्छा होगा, लेकिन कुछ महीने बाद उनके सामने बिल्डिंग खड़ी हो जाती है। इन लोगों को परेशान किया जाता है।

राहुल ने कहा, नए रियल स्टेट बिल के जरिये बिल्डरों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। घर खरीदने वालों के साथ नाइंसाफी हुई है। हमारे बिल को खत्म करने की कोशिश हो रही है।

राहुल बोले, जिस तरह मैं किसानों, मजदूरों और आदिवासियों के साथ खड़ा हूं, वैसे ही मैं इन लोगों के साथ भी खड़ा हूं। जो कर सकता हूं, पूरे दम से करूंगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com