Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें हरसंभव मदद देने का वादा किया।
मुंशीगंज अतिथि गृह में राहुल ने अमेठी के अलग-अलग इलाकों से बिजली, सड़क, पानी, स्कूल, खाद-बीज, और रोजगार जैसी समस्याएं लेकर आए सैकड़ों लोगों से उनकी फरियादें सुनीं।
राहुल से मिलकर अपनी फरियाद सुनाने वाले किसान विद्याशंकर पांडे ने संवाददाताओं से कहा, मैंने सांसद जी(राहुल) को खाद और बीज मिलने में होने वाली दिक्कतों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने ध्यान से मेरी बातें सुनी और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने संवाददादाताओं को बताया कि कांग्रेस महासचिव सुबह 9.30 बजे से लोगों से एक-एक करके मिल रहे हैं। फरियादियों की भीड़ बढ़ जाने के कारण वह दोपहर 12.30 बजे तक समस्याएं सुनेंगे। सिंह ने कहा कि यहां के बाद करीब एक बजे सलोन ब्लॉक में एक कार्यक्रम में शामिल होकर कांग्रेस महासिचव विकलांगों को तिपहिया साइकिल वितरित करेंगे।
दोपहर लगभग दो बजे वह परसदेपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। शाम को कांग्रेस महासचिव दिल्ली रवाना हो जाएंगे। राहुल ने अपने दौरे के प्रथम दिन गुरुवार को जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों से जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन (मनरेगा) योजना में गड़बड़ियों और खराब सड़कों को लेकर नाराजगी जताई। बैठक के बाद राहुल ने भादर ब्लॉक में यूको बैंक की एक शाखा का उद्घाटन किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल गांधी, राहुल गांधी अमेठी में, राहुल गांधी का जनता दरबार, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi In Amethi, Rahul Gandhi Janta Darbar