विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2019

पंजाब नेशनल बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने मल्लिकार्जुन राव

केंद्र ने मंगलवार को एस. एस. मल्लिकार्जुन राव को पंजाब नेशनल बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है.

पंजाब नेशनल बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने मल्लिकार्जुन राव
पंजाब नेशनल बैंक
  • PNB के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति
  • मल्लिकार्जुन राव को दी गई अहम जिम्मेदारी
  • 18 सितंबर 2021 तक के लिये दी गई जिम्मेदारी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

केंद्र ने मंगलवार को एस. एस. मल्लिकार्जुन राव (Mallikarjun Rao) को पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है. आधिकारिक आदेश के अनुसार 57 वर्षीय राव फिलहाल इलाहाबाद बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी है. नये पद पर उनकी नियुक्ति 18 सितंबर 2021 तक के लिये की गयी है. आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने वित्तीय सेवा विभाग के एस.एस. मल्लिकार्जुन राव को पंजाब नेशनल बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये जाने को मंजूरी दे दी है.

वह अपने पद पर कार्यभार संभालने की तारीख से लेकर अगले आदेश तक या 18 सितंबर 2021 तक में से जो भी पहले होगा, बने रहेंगे. इसके अलावा नियुक्ति समिति ने 1985 बैच के भारतीय डाक सेवा के अधिकारी प्रदिप्ता कुमार बिसोई को डाक विभाग में सचिव नियुक्त किया है. वह अनंत नारायण नंदा का स्थान लेंगे. नंदा 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होंगे. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com