कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) किसान आंदोलन को लेकर काफी मुखर है लगातार अपना समर्थन दे रही हैं. इसी कड़ी में में बुधवार को प्रियंका उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हो रही किसानों की महापंचायत में हिस्सा लेने जा रही हैं. यहां वो किसानों को संबोधित करेंगी. इसके पहले प्रियंका पिछले हफ्ते यूपी के रामपुर के दिबदिबा गांव गई थीं, जहां उन्होंने दिल्ली की ट्रैक्टर रैली में जान गंवाने वाले नवरीत सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी थी.
प्रियंका ने एक ट्वीट कर कहा कि आज वो किसानों के संघर्ष में उनका साथ देने के लिए आज सहारनपुर जा रही हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'किसानों के दिल की बात सुनने, समझने, उनसे अपनी भावनाएं बांटने, उनके संघर्ष का साथ देने आज सहारनपुर में रहूंगी. भाजपा सरकार को काले कृषि कानून वापस लेने होंगे.'
किसानों के दिल की बात सुनने, समझने, उनसे अपनी भावनाएँ बाँटने, उनके संघर्ष का साथ देने आज सहारनपुर में रहूँगी।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 10, 2021
भाजपा सरकार को काले कृषि कानून वापस लेने होंगे। #JaiJawan_JaiKisan
प्रियंका का आज का कार्यक्रम कुछ यूं है-
- प्रियंका गांधी सुबह 10:30 बजे देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होते हुए सहारनपुर के शिवालिक पर्वतों की तलहटी में स्थित सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर में दर्शन करने जाएंगी.
- इसके बाद प्रियंका रायपुर खानकाह स्थित मजार पर जाएंगी.
- दोपहर 1 बजे के करीब चिलकाना सुल्तानपुर स्थित इंटर कालेज में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगी.
- महापंचायत के बाद इमरान मसूद के चाचा पूर्व केंद्रीय मंत्री मरहूम रशीद मसूद के आवास पर जाकर फिर शहीद निशान्त के परिजनों से मुलाकात करेंगी.
लगातार हो रही हैं महापंचायतें
बता दें कि किसान आंदोलन के मद्देनज़र, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान लगातार महापंचायत कर रहे हैं. इसके पहले हरियाणा के जींद में महापंचायत हुई थी, जहां राकेश टिकैत भी पहुंचे थे. वहीं, यूपी के शामली में 5 फरवरी को महापंचायत रखी गई थी, लेकिन प्रशासन ने इसके लिए मंजूरी नहीं दी थी. हालांकि, इसके बावजूद बड़ी संख्या में किसान यहां इकट्ठा हुए थे. मंगलवार को भी अलीगढ़ के गोंडा में एक महापंचायत हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं