विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2022

"इतिहास में न जाकर, नए इतिहास रचने की हो रही बात": आदित्य-तेजस्वी की मुलाकात पर प्रियंका चतुर्वेदी

बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमने उनसे लड़ाई लड़ी है.धोखे से उन्होंने सरकार गिराई. हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से हमें न्याय मिलेगा.

नई दिल्ली:

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने पटना जाकर राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस मौके पर उनके साथ शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद थी. आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव की मुलाकात को लेकर एनडीटीवी ने प्रियंका चतुर्वेदी से बात की. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इतिहास में ना जाकर नया इतिहास रचने की बात हो रही है. ये दोनों युवा नेता मिलकर इतिहास रचेंगे. उन्होंने कहा कि पटना पहले भी जा चुकी हूं. वो मेरे लिए बहुत खास है. यहां बहुत प्रेम मिलता है.  आदित्य जी की पहली विजिट थी. तो ये और भी खास थी. जिस तरह से नीतीश और तेजस्वी से मुलाकात हुई.तो ये बहुत खास रहा. 

बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमने उनसे लड़ाई लड़ी है.धोखे से उन्होंने सरकार गिराई. हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से हमें न्याय मिलेगा. तेजस्वी जी की सरकार भी इन्होंने तोड़ी थी. लेकिन महागठबंधन की फिर से सरकार बनकर आयी. दोनों ही युवा नेता हैं. संविधान की लड़ाई को सबसे ऊपर रखकर हम लड़ने के लिए तैयार हैं. 

शिवसेना सांसद ने कहा कि ये अच्छी बात है युवा नेतृत्व आगे बढ़ रहा है.  पुराना इतिहास को छोड़ कर एक नए तरीके से दोनों युवा आगे आ रहे हैं. रोज़गार और जनता की बात हो रही है. तेजस्वी जी अगर महाराष्ट्र आते हैं तो हम भी उतने ही प्यार और स्नेह से उनका स्वागत करेंगे.जितना की हमें पटना में मिला.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com