विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2018

राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस भेजा गया लोकसभा अध्यक्ष के पास

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर राज्यसभा में सदन के नेता अरुण जेटली का उपनाम बिगाड़ कर 'जेट लाई' लिख था. इस मामले में बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने नोटिस दे दिया था.

राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस भेजा गया लोकसभा अध्यक्ष के पास
फाइल फोटो
नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस लोकसभा अध्यक्ष के पास भेजा है. अब इस पर फैसला लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन करेंगी. हो सकता है कि मामले को विशेषाधिकार हनन समिति के पास सौंप दिया जाए. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर राज्यसभा में सदन के नेता अरुण जेटली का उपनाम बिगाड़ कर
'जेट लाई' लिख था. इस मामले में बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने नोटिस दे दिया था.

मनमोहन सिंह शरीफ आदमी हैं, वरना पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव भी ला सकते थे : आजाद

चूंकि राहुल गांधी लोक सभा के सदस्य हैं इसलिए मामला लोकसभा अध्यक्ष के पास भेज दिया गया है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सहमति के बाद दिए गए जेटली के बयान पर उन्हें झूठा कह कर उनकी अवमानना की है.

वीडियो : राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ पीएम मोदी की टिप्पणियों के मामले पर जेटली के राज्यसभा में बयान के बाद राहुल ने ट्वीट किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: