विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2013

कोयला घोटले पर श्रीप्रकाश जायसवाल, प्रधानमंत्री सीबीआई जांच में सहयोग करेंगे

नई दिल्ली:

वर्तमान कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि कोयला घोटाले की जांच में लगी सीबीआई को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पीएम ने हमेशा कहा है कि दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में हिंडाल्को को आवंटित कोयला खदान के मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया था। 2005 से 2009 तक कोयला मंत्री का विभाग प्रधानमंत्री के पास ही था।

कोयला मंत्री ने कहा कि इस घोटाले में कुछ भी छिपाया नहीं जाएगा। साथ ही जायसवाल ने साफ कहा कि 'लापता' हुई लगभग सारी फाइलें मिल गई हैं।

गौरतलब है कि ओडिशा में बिड़ला समूह की कंपनियों  को दो कोयला खदाने दिए जाने के मामले में सीबीआई ने कुमार मंगलम बिड़ला और पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में पारेख ने कहा कि यदि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, तो पीएम को भी आरोपी नंबर वन बनाया जाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोयला मंत्री, श्रीप्रकाश जायसवाल, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कोयला घोटाला, Coal Minister, Sriprakash Jaiswal, PM Manmohan Singh, Coal Scam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com