विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2015

चीन के प्रधानमंत्री ली के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई

चीन के प्रधानमंत्री ली के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
बीजिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग के 60वें जन्मदिन पर उनके लिए अपने वेइबो अकाउंट पर एक संदेश पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है।

मोदी ने चीन की वेबसाइट साइना वेइबो पर अपने चीनी सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके लिए एक संदेश पोस्ट किया है। संदेश में मोदी ने कहा है- 'प्रिय प्रधानमंत्री ली क्विंग, आपके जन्मदिन पर बधाइयां। मैं आपके दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। मैं मई में हुई हमारी मुलाकात को गर्मजोशी से याद करता हूं।' यह अकाउंट मोदी ने इस साल मई में अपनी चीन यात्रा से पूर्व खोला था।

चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) में राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बाद दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले ली क्विंग आज 60 साल के हो गए।

फिलहाल, ली बेल्जियम और फ्रांस की यात्रा पर हैं। मोदी ने मई में चीन की यात्रा के दौरान शी और ली से बातचीत की थी। ली के साथ मोदी ने योग एवं ताइची की जॉइंट परफॉर्मेंस में हिस्सा लिया था और चीनी प्रधानमंत्री के साथ ली गई एक सेल्फी वेइबो पर पोस्ट की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com