बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में किसी भी सही मतदाता का नाम नहीं काटे जाने के सरकार द्वारा दिए गए भरोसे के बाद भी इसके विरोध को लेकर विपक्ष के तेवर ढीले नहीं पड़े हैं. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वोट की चोरी की पूरी तैयारी है. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वोटों की चोरी तो हो ही रही है. उन्होंने कहा, "हमलोगों के पास पूरा विकल्प है कि जब बेईमानी ही करना है, चोरी ही करनी है, लोकतंत्र को समाप्त करना है, जनता का अधिकार छीनना है तो हमलोगों का चुनाव बहिष्कार का भी विकल्प खुला है. हमलोग जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं व महागठबंधन के घटक दलों से भी इसे लेकर बात करेंगे."
बॉम्बे उच्च न्यायालय ने पूर्व कृषि मंत्री धनंजय मुंडे को दी राहत
बॉम्बे उच्च न्यायालय ने पूर्व कृषि मंत्री धनंजय मुंडे के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किए गए खरीद और वितरण संबंधी फैसलों के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी है. अदालत ने याचिकाकर्ता, नागपुर स्थित पडगिलवार एग्रो एजेंसीज के मालिक तुषार पडगिलवार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया. बता दें कि पडगिलवार ने मुंडे के कार्यकाल के दौरान कृषि विभाग में बड़े पैमाने पर घोटाले का आरोप लगाते हुए जनहित याचिका दायर की थी. आरोपों में बढ़ी हुई कीमतों पर कृषि उपकरण खरीदना भी शामिल था. उच्च न्यायालय का निर्णय: न्यायालय ने एक विशेष कार्य योजना के तहत कृषि उपकरणों की सीधी खरीद और वितरण के संबंध में मुंडे के फैसलों को बरकरार रखा. न्यायालय ने स्पष्ट किया कि मुंडे ने सभी खरीद प्रक्रियाओं के लिए राज्य मंत्रिमंडल से अनुमोदन प्राप्त करते हुए उचित प्रक्रिया का पालन किया.
किसान दंपत्ति ने एक साथ फांसी लगाई
किसान दंपत्ति ने एक साथ फांसी लगाई. महाराष्ट्र में किसानों की बदहाली पर बुलढाणा जिले से दुखद तस्वीर आई है. किसान दंपत्ति ने एक साथ फांसी लगा ली. चिखली तालुका के भरोसा में ये घटना हुई.
आत्महत्या करने वाले किसान दंपत्ति के नाम 55 वर्षीय किसान गणेश थुट्टे और उनकी पत्नी रंजना थुट्टे हैं. आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि, वे लगातार हो रही फसलों की बर्बादी की पीड़ा को लेकर बेहद चिंतित थे.
हिमाचल में बादल फटने की घटनाओं के अध्ययन के लिए केंद्रीय टीम ने दौरा किया
हिमाचल प्रदेश में बार बार बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस मानसून सीजन में राज्य के अलग अलग जिलों में 25 बादल फटने की घटनाएं हुईं हैं. जिनमें अकेले मंडी जिले में ही अलग अलग जगहों पर 15 बादल फटे हैं. बादल फटने की घटनाओं के अध्ययन को लेकर केंद्रीय टीम ने शिमला पहुंचने पर आज मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व व अन्य अधिकारियों के साथ सचिवालय में अहम बैठक की, जिसमें केंद्रीय टीम को बादल फटने की घटनाओं की जानकारी दी गई.
बीजेपी सांसदों ने की LUCC चिटफंड कंपनी की शिकायत
उत्तराखंड में LUCC चिटफंड कंपनी ने बड़ा फ्रॉड किया है. प्रदेश में लगभग 92 करोड रुपये ठगकर यह कंपनी भाग चुकी है. इस मामले में उत्तराखंड के सांसदों ने गढ़वाल लोकसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के नेतृत्व में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने बताया है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का निवेदन किया है. इस कंपनी के प्रमोटर विदेश भाग चुके हैं और ऐसे में उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी होना चाहिए. सांसद अनिल बलूनी ने कहा है कि गृहमंत्री ने भरोसा दिया है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सांसद अनिल बलूनी ने कहा है कि जल्द ही इस मामले में विदेश मंत्री से भी मुलाकात की जाएगी और आरोपियों के पासपोर्ट रद्द करने की कार्रवाई के लिए भी निवेदन किया जाएगा.
ED ने 21 करोड़ की संपत्ति अटैच की
प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब के चर्चित डॉक्टर अमित बंसल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर दी है. यह संपत्ति डॉक्टर अमित बंसल, उनके परिवार और उनसे जुड़े संस्थानों के बैंक खातों में पाई गई है. ED की जांच के मुताबिक, डॉक्टर बंसल पंजाब में 22 निजी नशा मुक्ति केंद्र (de-addiction centres) चला रहे थे। इन केंद्रों के नाम पर वे BNX ड्रग्स (Buprenorphine/Nalaxone) मंगवाते थे, जोकि असल में नशे की लत छुड़ाने के लिए इस्तेमाल होती है, लेकिन इन दवाओं को बाजार में गैरकानूनी तरीके से बेचकर भारी कमाई की जा रही थी. पंजाब पुलिस ने पहले ही NDPS एक्ट और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत इस मामले में कई FIR दर्ज की थीं. इन्हीं FIR के आधार पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की. जांच में खुलासा हुआ कि ड्रग्स की अवैध बिक्री से जो पैसा (Proceeds of Crime) कमाया गया, उसे अस्पतालों के खातों में जमा किया गया और बाद में उसे अमित बंसल व उनके परिवार के निजी खातों में ट्रांसफर कर दिया गया. इस मामले में ED ने 18 जुलाई को चंडीगढ़, लुधियाना, बरनाला और मुंबई में चार जगहों पर छापेमारी भी की थी. फिलहाल आगे की जांच जारी है। ED की ये कार्रवाई नशा मुक्ति की आड़ में चल रहे नशे के काले कारोबार पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है.
अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर मां ने की आत्महत्या
महाराष्ट्र के मालेगांव में 28 वर्षीय विवाहिता ने दो छोटे बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली.
नासिक के मालेगांव तालुका के सौंदाने गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना.
28 वर्षीय विवाहिता हर्षाली राहुल अहिरे ने अपने दो छोटे बच्चों संकेत राहुल अहिरे (उम्र 5) और आरोही राहुल अहिरे (उम्र 7) के साथ अपने खेत में बने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली.
मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद उसने यह कदम उठाया. इस आत्महत्या मामले में हर्षाली के पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ मालेगांव तालुका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने मृतका के पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.
परभणी में कृषि विश्वविद्यालय के करीब इमारत में आग
परभणी के वसमत रोड इलाके में एक तीन मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई. आग इमारत के ऊपरी हिस्से में लगी है और ये इमारत वसंतराव नाइक कृषि विश्वविद्यालय के बेहद करीब है. दमकल की गाड़ी यहां पहुंच गई है और आग बुझाने का काम जारी है. आग की वजह अभी पता नहीं.
अवैध हथियारों का अंतर्राज्यीय नेटवर्क ध्वस्त
उत्तराखंड एसटीएफ और रुद्रपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियारों के अंतर्राज्यीय नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है. एसटीएफ को आठ अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस नेटवर्क के तार उत्तराखंड से लेकर मध्य प्रदेश तक जुड़े हुए हैं. पिछले दिनों पुलिस को पंचायत चुनाव के मद्देनजर अन्य राज्यों से अवैध हथियार लाकर उत्तराखंड में स्मगलरिंग किए जाने के इनपुट मिले, जिसके आधार पर एसटीएफ टीम एक्टिव हो गई. बीती रात सूचना के आधार पर एसटीएफ और रुद्रपुर पुलिस ने ग्राम बागवाला के रहने वाले खजान सिंह को आठ अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी इससे पहले भी अवैध हथियार और लूट के मुकदमे में गिरफ्तार किया जा चूका है. आरोपी पिछले कई वर्षों से अपने साथियों के साथ मध्य प्रदेश बहरानपुर के सरताज नामक व्यक्ति से अवैध हथियार खरीदकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में सप्लाई करता था.
ठेकेदार की आत्महत्या पर गरमाता विवाद
ठेकेदार की आत्महत्या पर विवाद गरमाता जा रहा है. पुणे जिला परिषद के सामने ठेकेदारों ने धरना दिया है. सांगली में ठेकेदार हर्षल पाटिल की आत्महत्या के बाद नाराज़ ठेकेदार पुणे जिला परिषद के सामने धरना दे रहे हैं. सांगली जिले में जल जीवन मिशन के तहत काम कर रहे हर्षल पाटिल की आत्महत्या से ठेकेदारों में गुस्सा है. सरकार के पास हर्षल का ₹1.4 करोड़ का भुगतान बकाया था. हर्षल की आत्महत्या के बाद, राज्य ठेकेदार संघ ने पुणे जिला परिषद कार्यालय पर धरना दिया. उन्होंने सरकार और प्रशासनिक व्यवस्था से भुगतान की मांग की है. पुणे की ही तरह नागपुर में भी ठेकेदारों ने जिला परिषद के सामने धरना दिया. महाराष्ट्र में ठेकेदारों का करीब 90 हजार करोड़ रुपये का बिल सरकार के पास अटका पड़ा है.
मेरे लिए मुद्दा खत्म हो चुका है: इम्तियाज जलील
शिंदे गुट विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा स्टांप पेपर पर दी गई लड़ाई की खुली चुनौती पर पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि मेरे लिए मुद्दा खत्म हो चुका है! उनको जो करना है करने दीजिये. हम किसानों का मुद्दा उठाने आए हैं. ये ज़्यादा अहम है. हमारे किसान भाई मर रहे हैं.
छांगुर बाबा के गुर्गे बदर अख्तर पर नया आरोप
छांगुर बाबा के गुर्गे बदर अख्तर सिद्दकी के जाल में फंसी मेरठ की आशा नेगी की बरामदगी की मांग हुई है. आशा के भाई अनिल नेगी ने एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा की बहन की बरामदगी की मांग की है. गुमशुदगी दर्ज कराने को उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया है. आशा नेगी के भाई अनिल नेगी का आरोप है कि आशा नेगी का धर्मांतरण कराकर बदर ने उसकी बहन से शादी की थी. 2019 से लापता आशा नेगी का अब तक सुराग नहीं लगा है. आशा नेगी के साथ अनहोनी की आशंका जताई है. हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही के साथ एसएसपी से की मुलाकात हुई है. सचिन सिरोही का आरोप है कि सिविल लाइंस थाने के उस समय एसएचओ रहे अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने लापरवाही की है. इसके पीछे लव जिहाद और धर्मांतरण का बड़ा नेटवर्क है. आशा नेगी मेरठ के पांडव नगर इलाके की रहने वाली है.
चक्का जाम के बीच प्रदर्शनकारियों ने शव वाहन को जलाया
नागपुर ज़िले में किसानों की कर्ज़ माफ़ी के लिये चक्का जाम प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने शव वाहन को जला दिया. नागपुर के गोंडखैरी इलाके में ये घटना हुई. प्रहार संगठन द्वारा चक्का जाम के साथ विरोध प्रदर्शन के दौरान शव वाहन को जलाया गया. ग्रामीण इस बात से नाराज़ हैं कि विरोध प्रदर्शन में शामिल असामाजिक तत्वों ने ऐसे वाहन को जला दिया, जिसका इस्तेमाल आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार के मृतकों के शव को श्मशान घाट पहुंचाने के लिए किया जाता था. इस शव वाहन को सामाजिक संस्था के चंदे से चलाया जा रहा था. प्रदर्शनकारियों द्वारा शव वाहन जलाए जाने के दौरान अंदर शव नहीं था.
नाबालिग लड़की के अपहरण और जबरदस्ती धर्म परिवर्तन का मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की पुलिस ने 12 साल की एक लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने और जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने के संबंध में 15 साल की नाबालिग लड़की और उसके माता-पिता समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि यह लड़की अपनी सहेली के साथ लापता हो गई थी और अब उसकी नाबालिग सहेली, सहेली के माता-पिता, शाहरुख नाम के एक व्यक्ति और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि दुष्कर्म का आरोप शाहरुख और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ है, और मामले की जांच चल रही है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसे 14 जुलाई को जबरदस्ती ट्रेन से सूरत ले जाया गया और आरोपियों ने उसे धर्म परिवर्तन करने को कहते हुए उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद वे 19 जुलाई को उसे वापस लेकर आए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में यूनाइटेड किंगडम के PM से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लंदन में यूनाइटेड किंगडम के PM कीर स्टारमर से की मुलाकात. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार पर खासतौर पर बातचीत होगी.
DGCA ने एयर इंडिया को 4 कारण बताओ नोटिस जारी किया
DGCA ने एयर इंडिया को 4 कारण बताओ नोटिस जारी किया है. एयर इंडिया ने कहा - हमें नोटिस मिले हैं, तय समय में जवाब देंगे. कंपनी ने कहा हम अपने यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.
RSS प्रमुख से मिलने के बाद बोले मुस्लिम धर्म गुरु, 100 साल बाद हुई है ऐसी बैठक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) इस वर्ष अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. इस अवसर पर संघ ‘शताब्दी वर्ष’ का आयोजन कर रहा है, जिसके तहत वह भारत के हर गांव, हर बस्ती और हर घर तक अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना बना रहा है. इस महत्वपूर्ण मौके पर गुरुवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली के हरियाणा भवन में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ एक बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख उमर इलियासी सहित कई प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरु शामिल हुए.
RSS सुप्रीमों मोहन भागवत के साथ 40 मुस्लिम धर्म गुरुओं की बैठक हुई. ये बैठक ढाई घंटे से ज्यादा देर तक चली. बैठक में हिन्दू- मुस्लिम के बीच कैसे एकता और शांति को बनाया जाए इस पर चर्चा हुई.
तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर जेडीयू नेता के सी त्यागी की आई प्रतिक्रिया
तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर जेडीयू नेता के सी त्यागी की प्रतिक्रिया आई है. अपने बयान में उन्होंने कहा है कि 28 तारीख को इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. क्या उन्हें कोर्ट पर भी भरोसा नहीं है. कहीं ये कोर्ट को प्रभावित करने की कोशिश तो नहीं है , धमकी तो नहीं है ?
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन स्वस्थ हैं: अपोलो अस्पताल
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की सेहत में सुधार आ रहा है. अपोलो अस्पताल के अनुसार अब वो स्वस्थ हैं और दो दिनों में सामान्य दिनचर्या फिर से शुरू कर सकते हैं. बता दें सोमवार को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में सीएम में भर्ती किया गया था.
अपोलो अस्पताल के मेडिकल सर्विसेज निदेशक डॉ. अनिल बी.जी. ने बताया कि मुख्यमंत्री को सुबह टहलने के वक्त हल्का चक्कर महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें ग्रेम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया. अस्पताल में उनकी जांच की गई.
बिहार:SIR के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया
बिहार: पुलिस ने SIR के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और उन्हें हिरासत में लिया।
RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ मुस्लिम धर्म गुरुओं की बैठक खत्म
RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ मुस्लिम धर्म गुरुओं की बैठक खत्म हो गई है. ये बैठक करीब ढाई घंटे से ज्यादा चली है. बैठक में इंद्रेश और हंसबोले भी मौजूद थे.
मुस्लिम धर्मगुरु से RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की मुलाकात
हरियाणा भवन में RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ बैठक में शामिल हुए ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी समेत कई मुस्लिम धर्मगुरु.
अमित शाह आज 'राष्ट्रीय सहकारिता नीति–2025' का अनावरण करेंगे
देखिए भारत की सहकारी यात्रा का अगला ऐतिहासिक अध्याय!
— Ministry of Cooperation, Government of India (@MinOfCooperatn) July 22, 2025
भारत “सहकार से समृद्धि” की दिशा में एक नई शुरुआत के लिए तैयार है।
माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah 24 जुलाई 2025 को “राष्ट्रीय सहकारिता नीति–2025” का भव्य अनावरण करेंगे।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने… pic.twitter.com/KZxNR9ow5C
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 27 और 28 तारीख को तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री 27 तारीख को अरियालुर जिले के गंगईकोंडा चोलपुरम में राजा राजेंद्र चोल प्रथम की गंगा विजय की 1000वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री इस महीने की 28 तारीख को थूथुकुडी में उन्नत और आधुनिक हवाई अड्डे का भी उद्घाटन करेंगे.
ईडी छांगुर बाबा की 75 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति होगी अटैच
ईडी छांगुर बाबा की 75 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अटैच करेगी. इन संपत्तियों में लोनावाला की प्रॉपर्टी भी शामिल है.
महाराष्ट्र: निचली वर्धा डैम के पांच दरवाजे खोले गए
महाराष्ट्र के निचली वर्धा डैम के पांच दरवाजे खोले गए हैं. इन दरवाजों से 132.57 घन मीटर प्रति सेकंड की दर से पानी वर्धा नदी में छोड़ा गया है.
RSS प्रमुख भागवत आज दिल्ली में मुस्लिम धर्मगुरुओं से करेंगे मुलाकात
मुस्लिम आउटरीच कार्यक्रम में RSS प्रमुख भागवत आज दिल्ली में मुस्लिम धर्मगुरुओं से करेंगे मुलाकात.
मुजफ्फरपुर में कारोबारी की गोली मार कर हत्या
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के मझौलीया चौक के पास अपराधियों ने कबाड़ी कारोबारी गुलाब की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना मिलते ही कई थानों के पुलिस के साथ साथ एसडीपीओ टाउन 2 विनीता सिन्हा मौके पर पहुंची और लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे.
अजमेर दरगाह के नाजिम के नोटिस पर लोगों ने नाराजगी जताई
अजमेर दरगाह के नाजिम द्वारा जारी उस सार्वजनिक नोटिस की कई मुस्लिम संगठनों ने आलोचना की है जिसमें उन्होंने दरगाह परिसर में पुराने ढांचे के कारण होने वाली किसी भी दुर्घटना की कथित तौर पर जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है.
नाजिम मोहम्मद बेलाल खान द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित यह नोटिस 21 जुलाई को जारी किया गया जिसमें श्रद्धालुओं को दरगाह परिसर के अंदर पुराने ढांचे के संभावित जोखिमों के बारे में चेतावनी दी गई है लेकिन कहा गया है कि कोई भी दुर्घटना होने पर प्रबंधन कानूनी रूप से जिम्मेदार नहीं होगा.
‘मुस्लिम प्रोग्रेसिव फेडरेशन’ ने इस नोटिस को ‘‘शर्मनाक’’ व ‘‘जिम्मेदारी से भागने वाला’’ बताया है.
बिहार की राजनीति में ईमानदार भूमिका निभा रहे प्रशांत किशोर: चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को कहा कि वह बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर द्वारा निभाई जा रही ‘‘ईमानदार भूमिका’’ की सराहना करते हैं, क्योंकि जो भी जाति, पंथ या धर्म के बारे में नहीं, बल्कि राज्य के बारे में सोचता है, उसका वहां स्वागत है.
प्रशांत किशोर जन सुराज पार्टी के संस्थापक हैं.
पीएम मोदी का लंदन में प्रवासी भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के स्वागत से अभिभूत हूं। भारत की प्रगति के प्रति उनका स्नेह और जुनून उत्साहवर्धक है।" pic.twitter.com/DxKDB73hYL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2025