विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2017

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रांची पहुंचे, आज रवींद्र भवन और हज हाउस की आधारशिला रखेंगे

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रांची पहुंचे, आज रवींद्र भवन और हज हाउस की आधारशिला रखेंगे
रांची: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपनी तीन दिन की यात्रा के दूसरे चरण में शनिवार शाम रांची पहुंचे, जहां राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों ने उनका स्वागत किया.

राष्ट्रपति आज यहां रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह रांची के जयपाल स्टेडियम परिसर में बनने वाले रवीन्द्र भवन एवं कडरू क्षेत्र में बनने वाले हज हाउस का शिलान्यास करेंगे.

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को ही बाद में राष्ट्रपति देवघर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह 44 किलोमीटर की देवघर-बासुकीनाथ सौर ऊर्जा सड़क मार्ग परियोजना का उद्घाटन करेंगे.

देवघर में राष्ट्रपति साफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क्‍स ऑफ इंडिया के केंद्र, इम्प्लाइज स्टेट इंश्योरेंस कार्पोरेशन के अस्पताल एवं केंद्र सरकार की ओर से स्थापित होने वाले ड्राइवर्स ट्रेनिंग सेंटर की आधारशिला रखेंगे.

राष्ट्रपति 35 प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्रों की आधारशिला भी रखने के साथ लोगों को संबोधित करेंगे.

उनके साथ देवघर के कार्यक्रम में राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय, केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री पीपी चौधरी भी उपस्थित रहेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com