विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2017

शिवसेना सांसद विवाद पर पुलिस ने एयर इंडिया के कर्मचारियों के बयान किए दर्ज

शिवसेना सांसद विवाद पर पुलिस ने एयर इंडिया के कर्मचारियों के बयान किए दर्ज
पुलिस ने एयर इंडिया के 15 कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक दल ने एयर इंडिया के 15 कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जिनमें वह 60 वर्षीय कर्मी भी शामिल है जिस पर शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हमला किया था.

अपराध शाखा के डीएसपी राम गोपाल नाईक की निगरानी में दल इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा और एयर इंडिया कर्मचारियों के बयान दर्ज किए. दल ने इसके साथ ही घटना के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो भी हासिल किया.

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सुकुमार पर हमले के गवाह एयर इंडिया के करीब 15 कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए. घटना की सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य वीडियो भी हासिल किए गए हैं.

पहली बार सांसद बने 57 वर्षीय गायकवाड़ ने 23 मार्च को पुणे-दिल्ली उड़ान के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचने पर एयर इंडिया के कर्मचारी को कई बार मारा था. वह इसलिए नाराज थे कि बिजनेस श्रेणी का टिकट होने के बावजूद उन्हें इकोनॉमी श्रेणी में सफर करना पड़ा था. सांसद ने खुद स्वीकार किया था कि उन्होंने कर्मचारी को चप्पल से पीटा था. सांसद के इस व्यवहार से क्षुब्ध एयर इंडिया ने रविंद्र गायकवाड़ की विमान यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था. यह मामला इतना गर्माया कि इस मुद्दे पर संसद में भी हंगामा हुआ.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Air India Employee, एयर इंडिया के कर्मचारी, Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad, शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com