पूर्वोत्तर दिल्ली में शनिवार को दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर 26-वर्षीय एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी, जो ड्यूटी पर था। पुलिस कांस्टेबल की पहचान धरमपाल के रूप में हुई है। महीनेभर पहले ही उनकी जाफराबाद पुलिस में पोस्टिंग हुई थी और उन्हें मौजपुर इलाके का बीट कांस्टेबल बनाया गया था।
पुलिस के अनुसार वह हथियार सत्यापन के लिए एक दुकान गए थे। करीब साढ़े 12 बजे वह जब बाहर आकर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार हुए, उसी बीच दो लोगों ने उन पर चाकू से वार किया। उसके बाद हमलावरों ने बिल्कुल करीब से उन्हें गोली मार दी।
दोनों ही हमलावर मोटरसाइकिल से आए थे। किसी ने पीसीआर को फोन किया, जिसके तुरंत बाद पुलिस टीम वहां पहुंची। टीम उन्हें जीटीबी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं