पीएम मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. शनिवार को पीएम ने कहा कि कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र तिरस्कृत क्षेत्र (पंचिंग बैग) या फिर धन एकत्र करने के स्रोत है. पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के दौरान कहा कि कांग्रेस नेता एक तरफ सेना प्रमुखों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं और सर्जिकल स्ट्राइक का मजाक उड़ाते हैं तो दूसरी तरफ उन्होंने 1940 और 50 के दशक में जीप घोटाले से लेकर 1980 के दशक तक बोफोर्स तक, अगस्तावेस्टलैंड और पनडुब्बी घोटाले तथा अन्य घोटालों को अंजाम देकर देश को लूटने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘वे सब (कांग्रेस) इसे धन बनाने का जरिया मानते हैं. चाहे इससे हमारे बलों के मनोबल पर ही प्रभाव क्यों न पड़ता हो. हमें अपने बलों पर गर्व है और उन पर विश्वास है तथा सरकार ने उनके लिए हमारे देश को नुकसान पहुंचाने वालों से निपटने के वास्ते अभियानगत स्वतंत्रता सुनिश्चित की है'.
PM Modi: Sadly, for Congress, national security & defence sector is either a punching bag or a funding source. On one hand, the leaders called Army chief names & mocked surgical strikes. On the other, they looted the defence sector, from the jeep scam back in the 40s & 50s, (1/2) pic.twitter.com/4K2NxnW5sj
— ANI (@ANI) December 15, 2018
(इनपुट- भाषा से भी)राजस्थान में बोले PM मोदी- अगस्ता-वेस्टलैंड के बिचौलिए को हम दुबई से ले आएPM in interaction with booth level workers from Tamil Nadu earlier today:Our govt had honour to fulfil demand of One Rank One Pension that was lying unattended for 40 yrs.Previous govt after much persuasion left mere Rs500 cr aside for OROP which was nothing short of a cruel joke pic.twitter.com/RVmn5g1yte
— ANI (@ANI) December 15, 2018
VIDEO: भारत माता की जय' पर राहुल vs PM मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं