PM Narendra Modi Qatar Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम को कतर दौरे पर पहुंचे. साल 2014 के बाद से पीए मोदी की यह दूसरी कतर यात्रा है. आज यानी कि 15 फरवरी को पीएम मोदी कतर के पीएम अमीर शेख तमीम बिन हमद अलथानी से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे." पीएम मोदी की यात्रा पर एक विशेष ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि पीएम मोदी का दौरा बहुमुखी साझेदारी को और गहरा और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगा. बता दें कि यात्रा के पहले दिन बुधवार को दोहा में पीएम मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एचएच मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान के साथ एक बैठक की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने ट्वीट किया, "भारत-कतर साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने दोहा में कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एचएच मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान के साथ एक सार्थक बैठक की. चर्चा में व्यापार और निवेश, ऊर्जा और वित्त जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करना शामिल था."
Here are the LIVE updates on PM Modi Qatar Visit:
PM @narendramodi met PM @MBA_AlThani_ of Qatar. They exchanged views on expanding bilateral cooperation in sectors such as trade, investment, energy, finance and technology. pic.twitter.com/kkxZkVgsa0
- PMO India (@PMOIndia) February 15, 2024
कतर के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर दोहा पहुंचे पीएम मोदी का हवाई अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री सोल्तान बिन साद अल-मुरैखी ने स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "दोहा में खास स्वागत! प्रवासी भारतीयों का आभारी हूं।' pic.twitter.com/yquGO7un2q
- ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2024
#WATCH दोहा (कतर): दोहा में भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। pic.twitter.com/W7ibHOl6AE
- ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2024
'Had a wonderful meeting': PM Modi after holding talks with Qatar counterpart
- ANI Digital (@ani_digital) February 15, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/ENLyAF1F6I#PMModi #Qatar #WestAsia pic.twitter.com/yjzpQDpNLM
पीएम मोदी आज कतर के पीएम अमीर शेख तमीम बिन हमद अलथानी से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे.